पहले टी-20 में द.अफ्रीका ने बांग्लादेश को धोया

south-africa

डू प्लेसिस के नाबाद 79 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टी-20 मैच में 52 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका दो टी -20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। सा. अफ्रीका की तरफ से डू प्लेसिस ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टीम के दूसरे बड़े स्कोरर रिली रोसो रहे जिन्होंने नाबाद 31 रन बनाए।

बांग्लादेश की तरफ से अराफात सनी ने दो जबकि नासिर हौसेन और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिए। जीत के लिए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम18.5 ओवर में 96 रन ही बना पाई। बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम सा. अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बिखर गई।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …