विश्वनाथन आनंद ने हिकारू नाकामूरा से खेला ड्रा

visvanathan-anand

भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने अमेरिका के हिकारू नाकामूरा के साथ नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में ड्रा खेला.पांच बार के विश्व चैंपियन और भारतीय ग्रैंड मास्टर विनाथन आनंद ने काले मोहरों के साथ खेलते हुये अमेरिका के हिकारू नाकामूरा के साथ यहां नाव्रे शतरंज टूर्नामेंट में ड्रा खेला और इसी के साथ पांचवें राउंड के बाद वह संयुक्त तीसरे स्थान पर बने हुये हैं.पिछले राउंड में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ जीत दर्ज करने के बद आनंद नाकामूरा का सामना करने के लिये उतरे थे. लेकिन मैच में आनंद ने काफी बचाव के साथ खेला. फिलहाल पांच गेम के बाद आनंद और हालैंड के अनीश गिरी तीन तीन अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है. 
      
बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव ने घरेलू खिलाड़ी जान लुडविग हैमर को हराकर अंक बटोरा. पहले राउंड में कार्लसन को टोपालोव से हार का सामना करना पड़ा था. टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत के साथ वह 4.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं तथा वि रैंकिंग में कार्लसन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. नाकामूरा भारतीय खिलाड़ी आनंद और अनीश से एक अंक पीछे हैं.
       
अन्य मैच में मैक्सिम वेचियर लागरेव ने गिरी के साथ ड्रा खेला और इसी के साथ वह 2.5 अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं जबकि अम्रेनिया के लेवोन आरोनियन ने इटली की फाबियानो कारूआना को हराया. लेवोन दो अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं जबकि नार्वे के कार्लसन ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की और पांच गेमों के बाद उनके 1.5 अंक हैं. कार्लसन ने रूसी ग्रैंड मास्टर एलेक्जेंडर ग्रिसचूक को हराया.आनंद ने मैच के बाद कहा ‘मैं टूर्नामेट में अपनी मौजूद पोजिशन से खुश हूं. सफेद मोहरों से खेलना अच्छा होता है और नाकामूरा ने काफी अच्छा किया और मुझे जीत से रोके रखा.’

 

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *