संजीव राजपूत को मिला ओलंपिक कोटा

Sanjeev-Rajput

निशानेबाज संजीव राजपूत ने एशिया ओलंपिक निशानेबाजी क्वालिफाइंग चैंपियनशिप के सातवें और अंतिम दिन मंगलवार को ओलंपिक कोटा हासिल किया.डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित इस चैंपियनशिप के पहले तीन दिन  तीन कोटा हासिल करने के बाद लगातार तीन दिनों तक भारतीय टीम एक भी कोटा  नहीं कर सकी थी लेकिन सातवें और अंतिम दिन संजीव ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहने के साथ ही ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया.

संजीव के अलावा कजाखस्तान के विटाली डोगन और थाईलैंड के 20 वर्षीय नेपिस तोरतुंगपेनिख ने भी कोटा हासिल किया.संजीव ने 1163 का स्कोर करने के बाद आठ खिलाड़यिों के फाइनल में प्रवेश किया और उपलब्ध तीन कोटा स्थानों में से एक पर कब्जा किया.ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद संजीव ने कहा, ‘‘वर्ष 2015 मेरे लिये काफी मुश्किल रहा और मुझे शूटिंग जैकेट और बंदूक को तीन बार बदलना पड़ा.

इसके अलावा मैंने वर्ष 2014 में नौसेना की नौकरी छोड़ दी थी जिसके बाद मुझे अपनी जीवनशैली में बदलाव के लिये समय लगा. इस चैंपियनशिप के लिये मैंने कड़ा प्रशिक्षण लिया था. मुझे उम्मीद है कि इस प्रदर्शन के बाद मेरी फार्म में भी और अधिक सुधार होगा.’’एशिया ओलंपिक क्वालीफाइंग चैंपियनशिप में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत, जापान, कोरिया और ईरान चैंपियनशिप में सबसे सफल  टीम रहीं. भारत ने चार तथा कोरिया और ईरान  में तीन-तीन कोटा हासिल किये जबकि जापान ने सर्वाधिक पांच कोटा हासिल किये.

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले आठ खिलाड़यिों में से कोरिया के जोंगयोन  किम, जापान के तोशिकाजु यमशिता और कजाखस्तान के यूरिये युरकोव पहले ही  ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके थे और इसी वजह से वे इस स्पर्धा में कोटा हासिल  नहीं कर सकते थे. कोरिया के भी तीन में से एक खिलाड़ी ही इस स्पर्धा का  कोटा हासिल कर सकता था.

भारतीय टीम इस बार 12 ओलंपिक कोटा हासिल करने में  कामयाब रही जबकि पिछले वर्ष टीम 11 कोटा हासिल कर सकी थी.पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में संयुक्त अरब  अमीरात के सैफ बिन फुत्तईस ने कुवैत के सउद हबीब को हराकर स्वर्ण  पदक जीता. इस स्पर्धा के चार ओलंपिक कोटों में से दो कुवैत के पास गये और एक-एक संयुक्त अरब  अमीरात और कतर को हासिल हुये.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *