भारत की जिम्नास्ट दीपा करमाकर चौथे स्थान पर रही

Dipa-Karmakar

दीपा करमाकर महिलाओं की वाल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक से करीब से चूककर चौथे स्थान पर रही.वहीं भारत के निराशाजनक दिन में शटलर साइना नेहवाल, पुरूष हॉकी टीम और सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की टेनिस जोड़ी ओलंपिक खेलों से बाहर हो गयी.त्रिपुरा की दीपा भारत के निराशाजनक अभियान में कुछ चमकदार एथलीटों में से एक रहीं, वह आठ महिलाओं के वाल्ट फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर 15.066 अंक से पदक से महज 0.15 अंक से चूक गयी.

स्विट्जरलैंड की गियूलिया स्टेनग्रबर ने 15.216 अंक से कांस्य पदक अपने नाम किया. अमेरिका की साइमन बाइल्स ने 15.966 अंक से स्वर्ण और रूस की मारिया पासेका ने 15.253 अंक से रजत पदक हासिल किया.भारतीय ओलंपिक दल को बड़ा झटका लगा जब पदक की दावेदार साइना महिला एकल के ग्रुप जी के अपने दूसरे मैच में अपने से कम रैंकिंग वाली उक्रेन की मारिया उलीटीना के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त के साथ बाहर हो गयी.

साइना के घुटने में चोट थी. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना को पेवेलियन चार रियोसेंटर में 39 मिनट चले मुकाबले में दुनिया की 61वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 18-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.लेकिन इस निराशाजनक दिन में थोड़ी सी आशा दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने दिलायी.

श्रीकांत ने 32 मिनट चले ग्रुप एच के अपने दूसरे मैच में स्वीडन के हेनरी हुर्साकेइनेन को 21-6 21-18 से हराया. सिंधू महिला एकल के ग्रुप एम के मैच में 72 मिनट चले मुकाबले में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन ली मिशेल को 19-21 21-15 21-17 से हराने में सफल रहीं. 
भारतीय दल के लिये और निराशा सानिया-बोपन्ना की जोड़ी से मिली, जिन्हें मिश्रित युगल स्पर्धा के कांस्य पदक के प्ले आफ मैच में चेक गणराज्य के रादेक स्टेपानेक और लुसी हरादसेका से हार का मुंह देखना पड़ा.

भारतीय जोड़ी ने लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीदें बढ़ा दी थी लेकिन उन्हें एक घंटे 13 मिनट में 1-6 6-7 से पराजय मिली.पुरूष हाकी टीम ने 36 साल के बाद नाकआउट चरण के लिये क्वालीफाई किया था, लेकिन वह आज क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम से 1-3 से हारकर बाहर हो गयी. 

निशानेबाजों का भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें गगन नारंग और चैन सिंह रविवार को पुरूष वर्ग की राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रहे और स्पर्धा से बाहर हो गये.ओपी जैशा और कविता राउत महिला मैराथन स्पर्धा में 150 एथलीटों में काफी पीछे रहीं. वह 42.1 किमी की रेस में दो घंटे, 47 मिनट 10 सेकेंड का समय लेकर 89वें स्थान पर रही. कविता जैशा से भी काफी पीछे 120वें स्थान पर रही. उसने दो घंटे 59 मिनट 29 सेकेंड का समय लिया. 

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *