एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिये मैरीकाम मुक्केबाजी टीम में

mery-kom

विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकाम (51 किग्रा) ने महिला टीम में चिर प्रतिद्वंद्वी पिंकी जांगड़ा को पीछे छोड़ा.जबकि विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी शिव थापा (56 किग्रा) ने उम्मीद के मुताबिक 23 मार्च से चीन में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिये आज घोषित हुई स्टार सुसज्जित पुरूष मुक्केबाजी टीम में जगह बनायी.कियानान में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिये टीम का चयन पटियाला में सात और आठ मार्च को हुए चयन ट्रायल के बाद किया गया.

दोनों टीमों में कोई भी हैरत भरा चयन नहीं किया गया. मैरीकाम एक बार फिर पिंकी को पीछे छोड़कर चयनकर्ताओं की पसंद रही. . पिंकी इस चर्चित मणिपुरी मुक्केबाज की कड़ी प्रतिद्वंद्वी है जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.एशियाई खेलों की कांस्य पदकधारी एल सरिता देवी :60 किग्रा: तीन सदस्यीय महिला टीम में शामिल हैं जिसमें पूजा रानी :75 किग्रा: को भी जगह मिली है.

पुरूष टीम में भी उम्मीद के मुताबिक चयन हुआ, जिसमें 22 वर्षीय शिव को चुना गया जो ट्रायल्स के दौरान चोटिल हो गये थे. पूर्व एशियाई चैम्पियन पिछले साल वि चैम्पियनशिप के दौरान क्वालीफिकेशन का मौका चूक गये थे और वह कांस्य पदक जीतने के बाद ओलंपिक कोटा बाक्स-आफ में हार गये थे.राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी एल देवेंद्रो सिंह :49 किग्रा: और मंदीप जांगड़ा :69 किग्रा: कोटा स्थान के लिये प्रबल दावेदारों में शामिल हैं जिसमें एशियाई रजत पदकधारी विकास कृष्ण :75 किग्रा: भी शामिल हैं.

भारत में मुक्केबाजी का काम देख रही एआईबीए तदर्थ समिति ने एक बयान में कहा कि टीम के 20 मार्च को चीन रवाना होने की उम्मीद है, बशत्रे चीनी वीजा समय पर मिल जाये.सभी वजन वर्गों में, पुरूष में शीर्ष तीन मुक्केबाज और महिला में दो शीर्ष मुक्केबाज अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करेंगे.इन क्वालीफायर के जरिये 30 पुरूष स्थान और छह महिला स्थान भरे जायेंगे.लेकिन भारतीयों के लिये दूसरा पहलू यह भी है कि अगर वे क्वालीफाई कर लेते हैं तो भी उन्हें ओलंपिक से रोका जा सकता है. अगर इस महीने के अंत तक नयी राष्ट्रीय महासंघ नहीं बनती है तो ऐसा हो सकता है.

टीम इस प्रकार है : पुरूष : एल देवेंद्रो सिंह :49 किग्रा:, गौरव बिधुड़ी :52 किग्रा:, शिव थापा :56 किग्रा:, धीरज :60 किग्रा:, मनोज कुमार :64 किग्रा:, मंदीप जांगड़ा :69 किग्रा:, विकास कृष्ण :75 किग्रा:, सुमित सांगवान :81 किग्रा:, परवीन कुमार :91 किग्रा:, सतीष कुमार :91 किग्रासे अधिक:

महिला : एम सी मैरीकाम :51 किग्रा:, एल सरिता देवी :60 किग्रा: और पूजा रानी :75 किग्रा: .

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *