जस्टिन गैटलिन ने 9.74 सेकंड में 100 मीटर रेस जीती

जस्टिन गैटलिन ने डायमंड लीग में मीट रेकॉर्ड के साथ 100 मीटर की रेस जीत ली। 33 साल के इस अमेरिकी धावक ने रेस पूरी करने में 9.74 सेकंड का समय लिया जो उनके पर्सनल बेस्ट समय से 0.03 सेकंड कम है।

गैटलिन ने पिछले साल सितंबर में ब्रसेल्स में 9.77 सेकंड में दौड़ पूरी कर अपना बेस्ट टाइम दर्ज कराया था। अमेरिका के ही माइकल रोजर्स (9.96 सेकंड) दूसरे जबकि त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो के केस्टॉन ब्लेडमैन (10.1 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे।

इस जीत के साथ ही गैटलिन दुनिया के सबसे तेज स्प्रिंटर्स की लिस्ट में जमैका के उसेन बोल्ट (9.58 सेकंड), अमेरिका के टायसन गे (9.69 सेकंड), जमैका के योहान ब्लैक (9.69 सेकंड) और जमैका के ही असाफा पॉवेल (9.72 सेकंड) के बाद पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

जैक्सन का भी कमाल

अमेरिकी धावक बेरशान जैक्सन ने डायमंड लीग की 400 मीटर हर्ड्ल्स में नया रेकॉर्ड बनाया। जैक्सन ने यह दूरी 48.09 सेकंड में नापी। 32 साल के जैक्सन ने साउथ अफ्रीका के लिज वान जिल द्वारा 2011 में बनाए गए 48.11 सेकंड के रेकॉर्ड को ध्वस्त किया।

चार साल रहे थे बैन

जस्टिन गैटलिन डोपिंग के केस में चार साल का बैन भी झेल चुके हैं। 100 मीटर दौड़ के ऑलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट गैटलिन को साल 2006 में ट्रैक ऐंड फील्ड स्पर्धा के दौरान डोपिंग का दोषी पाया गया था जिसके बाद उन पर चार साल का बैन लगा दिया गया।

वापसी के बाद किया उम्दा प्रदर्शन

3 अगस्त 2010 में गैटलिन ने चार साल के बैन के बाद ट्रैक पर वापसी की थी और एस्तोनिया के दौरे पर सौ मीटर की दौड़ में रेकॉर्ड 10.24 सेकंड का समय निकाला था। गैटलिन ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया और अब वह साल 2015 में 100 मीटर दौड़ का अब तक का सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाले पहले स्प्रिंटर बन गए हैं।

साल 2015 में 100 मीटर के सबसे तेज स्प्रिंटर

9.74 सेकंड – जस्टिन गैटलिन (अमेरिका) 9.83 सेकंड – असाफा पॉवेल (जमैका) 9.93 सेकंड – रियान बेली (अमेरिका) 9.93 सेकंड – क्लेटन वॉन (अमेरिका) 9.98 सेकंड – नेस्ता कार्टर (जमैका)

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *