हादसे में स्टार रेसर की हुई मौत

franck-biker

रेस के क्वालीफाइंग के दौरान दुर्घटना के शिकार हुए फ्रांसीसी बाइकर फ्रैंक पेट्रीकोला की मौत हो गई। रेस के दौरान उनकी बाइक ट्रैक पर क्रैश हो गई। फ्रैंक के बाएं हाथ, दाएं हाथ की कोहनी और पैर पर चोट लगी, लेकिन इससे खतरनाक चोट उनके सीने और सिर की थी। मौत की असली वजह सिर और सीने की चोट को ही बताई जा रही है। बता दें कि 32 वर्षीय फ्रैंक पिछले साल एक रेस में दुर्घटना से उबरने का बाद इस रेस में वापसी की थी। फ्रैंक को पिछली चोट भी इसी टूर्नामेंट में लगी थी।सबसे खतरनाक बाइक रेस में से एक इस्लेमैन टीटी रेस में पिछली साल (2014) में दो राइडर्स की इसी तरह मौत हुई थी। अब तक के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो इस इवेंट में 1907 से अब तक 141 राइडर्स ने जान गंवाई है।

 

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *