भारत ने विश्व शतरंज ओलम्पियाड में चेक गणराज्य को हराया

भारतीय पुरुष टीम ने विश्व शतरंज ओलम्पियाड में आठवें दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य को हरा दिया जबकि महिला टीम को हंगरी से शिकस्त झेलनी पड़ी. ओपन वर्ग में भारत के अनुभवी खिलाड़ी के शसीकिरण ने सफेद मोहरों से खेलते हुए जिरी स्टोसेक को 36 चालों में हरा दिया.

बी अबिधान ने काले मोहरों से खेलते से खेलते हुए जेबीनेक हरासेक से 17 चालों में अंक बांटे. वहीं, पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने डेविड नवारा से 30 चालों में ड्रॉ खेला. विदित संतोष गुजराती ने भी 67 चालों के बाद विक्टर लेज्निका से ड्रॉ खेला. इस जीत के साथ ही भारत ने 15वीं सीड चेक गणराज्य के विजय अभियान को थाम दिया.

 

के शसीकिरण की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम ने 43वें शतरंज ओलंपियाड मेंचेक गणराज्य को 2.5-1.5 से हराया. जबकि महिला टीम को हंगरी ने 3-1 से हरा दिया. भारत ने पी हरिकृष्णा को आराम दिया था. भारतीय पुरुष टीम अब संयुक्त तीसरे स्थान पर है.महिलाओं में पांचवीं सीड भारतीय टीम को हंगरी से 1-3 से मात खानी पड़ी.

इस हार के साथ महिला टीम का विजयक्रम भी थम गया. पहले मैच में कोनेरु हंपरी को थान्ह ट्रांग होएंग ने 50 चालों में हरा दिया. वहीं, हरिका द्रोणावल्ली ने अनिता गारा के साथ अंक बांटे. चौथे मैच में ईशा कारवाडे ने जुलियाना टेर्बे के साथ मुकाबला ड्रॉ करा दिया. महिला वर्ग में भारत को करारा झटका लगा जब कोनेरू हम्पी और तानिया सचदेव अपने अपने मुकाबले हार गई. 

बता दें कि पांचवीं सीड भारतीय पुरुष टीम ने रविवार (30 सितंबर) को जॉर्जिया में खेले जा रहे विश्व शतरंज ओलम्पियाड में छठे दौर के मुकाबले में दूसरी सीड रूस को ड्रॉ पर रोक दिया था. महिला वर्ग में भारतीय टीम ने 10वीं सीड अमेरिका को ड्रॉ पर रोका था.

भारतीय महिला टीम ने अमेरिका से दो मैच जीते और दो हारे थे. पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने ईरान के नेपोमनिच्तची को 43 चालों में मात दी. इसी तरह पी हरिकृष्णा, वीदित संतोष गुजराती और बी अबीधान ने क्रमश : व्लादिमीर करामिक, निकिता विटीगोव और दमित्री जाकोवेंको के साथ अंक बांटे.

महिला वर्ग में कोनेरु हंपी ने एना जेटोंस्की को 35 चालों में हराया. दूसरे मैच में हरिका द्रोणावल्ली को अमेरिका की इरीना क्रुश से 57 चालों में मात खानी पड़ी थी. तीसरे मैच में तानिया सचदेव ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए टाटेव अब्राहम्यन को 31 चालों में शिकस्त दी. चौथे मुकाबले में भारत की ईशा कारावाडे को जेनिफर यू से हार का सामना करना पड़ा.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *