गोल्फर अनरेल्ड पामर का 87 वर्ष की उम्र में निधन

arnold-palmer

दिग्गज गोल्फर अनरेल्ड पामर का शुक्रवार को पिट्सबर्ग में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.अमेरिकी गोल्फ एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा अनरेल्ड पामर हमेशा चैंपियन रहेंगे. उन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धी भावना को साझा करके, खेल भावना दिखाकर, गोल्फर और गोल्फ प्रशंसकों की पूरी परवाह करके और आजीवन इस खेल का दूत बनकर कई पीढ़ियों को गोल्फ के प्रति प्रेरित किया.

बयान में कहा गया है खेल वास्तव में उनकी वजह से बेहतर हुआ और कई मायनों, पहले जैसा कभी नहीं होगा.पेनसेलवेनिया के रहने वाले पामर ने पिट्सबर्ग के प्रेसबिटिरियान अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उन्हें गुरूवार को दिल से संबंधित परीक्षणों के लिये भर्ती कराया गया था. उनके निधन के कारणों को अभी नहीं बताया गया है. 

द किंग के नाम से मशहूर पामर ने अपने करियर में सात मेजर टूर्नामेंट जीते. उन्होंने चार बार मास्टर्स (1958, 1960, 1962 और 1964), दो बार ब्रिटिश ओपन (1961 और 1962) और एक बार यूएस ओपन (1960) जीता था.चोटी के गोल्फर टाइगर वुड्स ने पामर के निधन पर ट्विटर पर लिखा, ‘आपकी दोस्ती, सलाह और ढेर सारी हंसी के लिये आभार अनरेल्ड. आपके परोपकार और विनम्रता आपकी महानता का हिस्सा हैं. आपके बिना गोल्फ की कल्पना करना बहुत मुश्किल है.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *