आइसलैंड ने पुर्तगाल से खेला ड्रा

ronaldo

आइसलैंड ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई वाली पुर्तगाल टीम को 1-1 से ड्रा पर रोक दिया.जबकि सुपरस्टार फुटबालर रोनाल्डो एक भी गोल नहीं कर सके.किसी मेजर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही आईसलैंड ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्टारर पुर्तगाल की मजबूत टीम को यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट में अपने ग्रुप एफ के पहले मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक कर शानदार शुरूआत की.

वहीं इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में हंगरी ने आस्ट्रिया को 2-0 से पराजित किया.नेनी के बेहतरीन गोल से पुर्तगाल ने बढत बनाई लेकिन आइसलैंड के मिडफील्डर बिरकिर ब्यार्नासन ने बराबरी का गोल कर दिया.रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिये सर्वाधिक 127 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लुई फिगो के रिकार्ड की बराबरी कर ली.

वह हालांकि इस मैच में कोई गोल नहीं कर सके.करीब साढे तीन लाख की आबादी वाले छोटे से देश आइसलैंड ने इस नतीजे से सभी को चौंका दिया. पुर्तगाल ने गोल पर 24 हमले बोले लेकिन सिर्फ एक में कामयाबी मिली जबकि आइसलैंड ने चार प्रयासों में से एक में कामयाबी पाई.

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *