सुनील छेत्री ने कहा हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगे

sunil-chetri

ओमान के खिलाफ भारत की संभावनाओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में छेत्री ने कहा, ‘हम इस बात से अवगत है कि हम लोग एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलने वाले हैं। ओमान की टीम हमसे बेहतर है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है और सकारात्मक मानसिकता से खेलने की जरूरत है जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ी चुनौती मिले।’ मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जो किसी भी तरह के दबाव या तनाव से दूर हैं। यह हमारे लिए मददगार साबित होगा।’ छेत्री से जब सैन्य प्रशिक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘प्रशिक्षण अच्छा था जिसने हमें करीब लाया लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में मीडिया में बात की गयी हो और जो निर्णायक साबित हो सकता है।’ 

छेत्री से जब यह पूछा गया कि गोल करने के लिहाज से अच्छा और खराब सत्र उनके लिए मायने रखता है या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप मेरे इस सत्र के आंकड़े देखते हैं तो मैं ईमानदारी से कहूंगा कि यह मेरे लिए मायने रखता है।’ सुनील छेत्री ने इस सत्र में 28 मैचों में केवल 11 गोल दागे हैं। आई लीग के 20 मैचों में केवल दो गोल करना उनके लिए सबसे निराशाजनक रहा। ओमान के कोच पाल ले गुएन ने कहा कि उनकी टीम कल के मैच को लेकर आश्वस्त हैं लेकिन पिछले दो सालों में भारतीय टीम की प्रगति को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘इस स्तर पर आप किसी टीम को कम करके नहीं आंक सकते।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *