15 अगस्त से भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का कैंप कोलकाता में

आने वाले अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैचों को देखते हुए कोलकाता में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का 15 अगस्त से कैंप शुरू होगा। कैंप की शुरूआत 15 अगस्त से होगी लेकिन ट्रेनिंग सत्र 16 अगस्त से शुरु होंगे।फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स से पहले आखिरी बार भारतीय टीम ने 2006 में कोलकाता में कैंप किया था।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बयान जारी कर कहा मौजूदा महामारी स्थिति को देखते हुए कैंप बायो बबल में सभी स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत होगा। दल के सभी सदस्यों का रोजाना टेस्ट किया जाएगा।

मुख्य कोच इगोर स्टीमैक ने 23 संभावितों की शुरूआती सूची जारी की है जिसमें एटीके मोहमन बगान और बेंगलुरु एफसी के खिलाड़ियों को उनके कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट की प्रतिबद्धताओं के कारण बाहर रखा गया है।

स्टीमैक ने कहा मैं अपने खिलाड़ियों के साथ एक बार फिर मिलने के लिए बहुत खुश हूं और हम सभी आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं। मैं दोनों भारतीय क्लबों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि ये एएफसी कप में अच्छा करेंगे।

टीम इस प्रकार है :- गोलकीपर : धीरज सिंह मोएरांगथेम और विशल कैथ

डिफेंडर : आशीष राय, सेरिटॉन फर्नाडेस, आदिल खान, चिंगलेनसाना सिंह, नरेंद्र, राहुल भीके, आकाश मिश्रा और मंदार राओ देसाई

मिडफील्डर : लालेंगमाविया, ग्लान मार्टिस, जिएकसन सिंह, अनिरूद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नाडेस, साहल अब्दुल समाद, हलिचरण नारजरी, बिपिन सिंह और यासिर मोहम्मद

फॉरवर्ड : राहुल केपी, फारूख चौधरी, ईशान पंडिता और रहीम अली।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *