बोलिविया को हराकर चिली नॉकआउट दौर में

football

चिली ने बोलिविया को 5-0 से रौंदकर कोपा अमेरिका कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।मेजबान टीम की इस जीत में चार्ल्स एरेंगुइज के दो गोलों के अलावा एलेक्सिस सांचेज और गैरी मेडल के एक-एक और विपक्षी कप्तान रोनाल्ड रेल्ड्स का एक आत्मघाती गोल भी शामिल था। जीत के साथ मेजबान टीम ने ग्रुप ए में शीर्ष पर रहना सुनिश्चित किया। क्वार्टर फाइनल में उनकी टक्कर तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम उरुग्वे या पराग्वे से हो सकती है।उधर, 18 साल में पहली बार नॉकआउट दौर में प्रवेश करने वाली बोलिविया की टीम चिली के सामने चुनौती पेश नहीं कर सकी। मेजबान टीम ने चार्ल्स एरेंगुइज के गोल की मदद से तीसरे ही मिनट में खाता खोल लिया था। शुरुआती गोल की मदद से दबाव बनाने में सफल चिली ने उसके बाद अपना दबदबा बनाए रखा। 37वें मिनट में सांचेज ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

हाफ टाइम के बाद एरेंगुइज ने 66वें मिनट में गोल कर मैच बोलिविया की पकड़ से दूर कर दिया। दस मिनट बाद गैरी मेडल ने एक और गोल कर दिया। वह वालडिविया के साथ वन-टू-वन की शैली में आगे बढ़े गेंद को छाती पर नियंत्रित किया और खूबसूरत चिप लगाते हुए गेंद को गोल में उतार दिया। अंत में बोलिविया के कप्तान रेल्ड्स गोलकीपर को गेंद लौटाते हुए खुद ही आत्मघाती गोल कर बैठे।क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के साथ चिली ने उन आशंकाओं को भी निर्मूल कर दिया कि उनके स्टार खिलाड़ी विडाल के शराब पीकर गाड़ी चलाने के बाद हुई गिरफ्तारी का टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।

जुवेंटस क्लब के लिए खेलने वाले स्टार मिडफील्डर मेजबान चिली के खिताबी अभियान में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वह टीम के टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर हैं। इक्वाडोर के खिलाफ उन्होंने पेनाल्टी पर गोल किया था जबकि मैक्सिको के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ रहे मैच में उनके दो गोल शामिल थे। मंगलवार को उनकी रेड फरारी कार दूसरे वाहन के साथ टकरा गई थी। साथ में खिलाड़ी का परिवार भी था चूंकि विडाल अल्कोहल के प्रभाव में थे इसलिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी ले लिया था।दूसरी ओर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनके देश ने 2018 फीफा विश्व कप मेजबानी के अधिकार ईमानदारी से जीते हैं इसलिए उस पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिएं।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *