अंगोला फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 17 लोगों की मौत

अंगोला के एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.सरकार ने पूरी घटना की जांच करने के लिए एक आयोग का गठन किया. यह दक्षिणी अफ्रीकी देश में फुटबॉल से जुड़ा अब तक का सबसे भीषण हादसा है.सरकारी समाचार एजेंसी अंगोप की खबर के अनुसार सरकार ने देश के उत्तरी शहर उइगे में कल हुए हादसे की जांच करने के लिए एक आयोग का गठन किया. हादसा पीड़ितों में बच्चे शामिल हैं.

पीड़ितों के परिवारों की मदद करने और पीड़ितों की अंत्येष्टि के आयोजन में सहयोग देने के लिए एक और आयोग का गठन किया जाएगा.यह हादसा कल तब हुआ जब सैकड़ों लोग स्टेडियम में घुसने के लिए उसके एक दरवाजे की ओर भागे और इस दौरान कुछ लोग गिरने के बाद भीड़ के पैरों के नीचे दब गए.पुलिस प्रवक्ता ओरलैंडो बरनाडरे ने एएफपी से कहा कई बच्चे मारे गए. उन्होंने बताया कि स्टेडियम का प्रवेश द्वार अवरूद्ध था जिसके कारण हुए हादसे में 17 लोग मारे गए और 56 घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस ने कहा कि मैच देखने के लिए पहले से ही स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था और इस दौरान सैकड़ों प्रशंसकों ने अंदर घुसने की कोशिश की जिससे धक्का मुक्की शुरू हो गयी और कुछ लोग जमीन पर गिर गए. अधिकतर मृतक नीचे दबने या दम घुटने से मारे गए.अंगोला के राष्ट्रपति जोस एडुआडरे दोस सांतोस ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.दर्शक मेजबान टीम सांता रीता डी कासिया और रीक्रि एटिवो डी लिबोला के बीच सत्र का पहला मैच देखने के लिए गए हुए थे. यह घरेलू लीग मैच था.

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *