IPL 2020 को लेकर चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई की टीमें पहुंची यूएई

इंडियन प्रीमियर लीग की टॉप टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे मशहूर टी20 लीग के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची.

इन तीनों टीमों ने अपनी रवानगी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी.

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी खुद की व्यवस्था से मुंबई से सीधे दुबई पहुंचे। उन्होंने भी वहां पहुंचने के बाद टीम होटल से फोटो साझा की है. विराट ने लिखा है हैलो दुबई.

चेन्नई और बेंगलोर की टीमें दुबई जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अबुधाबी में रहेगी. किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच गई थीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें जल्द यूएई पहुचेंगी.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *