टीम इंडिया ने वनडे मैचों के लिए कमर कसी

team-india

बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में एक बार फिर लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम की कप्तानी करने नजर आएंगे जिसके लिए आठ खिलाड़ी टीम से जुड़ चुके हैं। धोनी के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुरेश रैना, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी और अंबाती रायुडू वनडे में मेजबान बांग्लादेश का सामना करने के लिए कल यहां भारतीय टीम से जुड़ गए।

रविवार को समाप्त हुए बारिश से प्रभावित एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को फालोआन के लिए मजबूर करके मनोवैज्ञानिक जीत दर्ज करने वाले भारत को अब वनडे में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जबकि टेस्ट टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं। भारतीय टीम के मैनेजर विश्वरूप डे ने बताया कि टीम ने स्वदेश लौट रहे खिलाड़ियों को विदाई दी।

‘दडेलीस्टार.नेट’ ने डे के हवाले से कहा, टीम इंडिया ने कल रात बाहर समय बिताने का फैसला किया। अच्छे प्रदर्शन के कारण हमने जश्न मनाने का फैसला किया। कुछ टेस्ट खिलाड़ी लौट रहे थे और इसलिए यह इन सभी खिलाड़ियों का एक साथ अंतिम दिन भी था।

भारत ने एकमात्र टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 462 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को पहली पारी में 256 रन पर समेटकर मेजबान टीम को फालोआन के लिए मजबूर किया था। एकदिवसीय मैचों का आयोजन मीरपुर में 18, 21 और 24 जून को किया जाएगा और देश में मानसून के कारण प्रत्येक मैच के लिए रिजर्व दिन रखा गया है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *