आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रहा बेनतीजा

आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा।दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आयरलैंड ने 40.2 ओवर तक चार विकेट पर 195 रन बना लिए थे ।तभी बारिश आ गई और मुकाबले को रोकना पड़ा। काफी देर इंतजार करने के बाद अंतत: मैच बनतीजा ही समाप्त हुआ।

इससे पहले आयरलैंड की ओर से कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने 79 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 65, विलियम पोर्टरफील्ड ने 87 गेंदों पर नौ चौकों के सहारे 63, हैरी टैक्टर ने 25 और पॉल स्टिर्लिग ने 13 रन बनाए जबकि मार्क एदाएर 16 और जॉर्ज डॉकरेल एक रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा ने दो विकेट लिए जबकि आंदिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *