श्रीलंका टूर के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया। इस दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। 16 प्लेयर्स की टेस्ट टीम में रोहित शर्माकी वापसी हुई है। हार्दिक पंड्या इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भी शामिल किया गया था, हालांकि तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।भारत ने आखिरी बार 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। इस बार टूर के लिए किसी प्रैक्टिस मैच की घोषणा नहीं हुई है।

श्रीलंका टूर के लिए टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद।

टूर की शुरुआत 26 जुलाई से गाले में होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। दूसरा टेस्ट मैच एसएससी, कोलंबो में और तीसरा पल्लेकेले में खेला जाएगा।20 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। पहला वनडे दांबुला में, दूसरा व तीसरा कैंडी में और चौथा व पांचवां कोलंबो में खेला जाएगा।सीरीज का एकमात्र टी-20 मैच 6 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *