आईपीएल के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 118 रन से हराया

आईपीएल के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 118 रन से हरा दिया। 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 37 और प्रयास राय बर्मन ने 19 रन की पारी खेली।

रनों के हिसाब से बेंगलुरु की यह दूसरी बड़ी हार है। उसे सबसे बड़ी हार कोलकाता के खिलाफ 2008 में 140 रन से मिली थी। इससे पहले हैदराबाद ने 20 ओवर में दो विकेट पर 231 रन बनाए। उसके लिए दोनों ओपनर्स ने शतक लगाया। डेविड वॉर्नर ने चौथा शतक लगाते हुए 100 रन बनाए।

जॉनी बेयरस्टो ने पहली शतकीय पारी खेलते हुए 114 रन बनाए। बेंगलुरु के पार्थिव पटेल 11, शिमरॉन हेटमायर नौ, एबी डिविलियर्स एक, विराट कोहली तीन, मोईन अली दो और शिवम दुबे पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद नबी ने चार विकेट लिए।

दूसरी बार आईपीएल मैच के एक पारी में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाया। इससे पहले बेंगलुरु के कोहली और डीविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 में शतक लगाया था। वॉर्नर-बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की। यह आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

दोनों ने गौतम गंभीर-क्रिस लिन के 184 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। बेयरस्टो का यह पहला आईपीएल हैं। उन्होंने अब तीन मैच खेले हैं। वे सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं। सबसे कम पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम और माइकल हसी के नाम हैं।

दोनों ने अपनी पहली पारी में ही शतक लगा दिया था। हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए। नियमित कप्तान केन विलियम्सन और शाहबाज नदीम की जगह मोहम्मद नबी और दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया। वहीं, बेंगलुरु ने प्रयास राय बर्मन को मौका दिया।

उन्हें नवदीप सैनी की जगह टीम में शामिल किया गया। प्रयास (16 साल 157 दिन) आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के मुजीब उर रहमान (17 साल 11 दिन) को पीछे छोड़ा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *