पैर में चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पैर में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं।भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच चार अगस्त से नॉटिंघम में होना है।एक अधिकारी ने कहा शुभमन पैर में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।

हालांकि, वह सीरीज के शेष मुकाबलों में शामिल हो पाएंगे कि नहीं यह कहना फिलहाल मुश्किल है।शुभमन हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और उन्होंने 28 तथा आठ रन बनाए थे। शुभमन ने अबतक आठ टेस्ट मैच खेले हैं।

शुभमन ने टेस्ट में तीन अर्धशतक जड़े हैं जिसमें से दो अर्धशतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में जड़े थे जहां टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।हालांकि, डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनके फ्लॉप रहने से कुछ सवाल खड़े हुए थे और पूर्व चयनकर्ता गगन खोडा ने कहा था कि शुभमन को ओपनिंग के बजाए मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए।

भारत के पास मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल जैसे रिजर्व ओपनर हैं जो रोहित शर्मा के साथ उतर सकते हैं। टीम के पास बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में स्टैंडबाई खिलाड़ी भी है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *