डीडीसीए ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के गेट नंबर तीन का नाम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा

डीडीसीए ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के गेट नंबर तीन का नाम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा, लेकिन इस मौके पर वह आंकड़ों के लिहाज से एक बड़ी गलती कर बैठा। गेट पर सहवाग का एक कटआउट लगा है जिसमें लिखा है लीजेंड्स आर फॉरएवर, साथ ही सहवाग के 14 साल लंबे करियर से जुड़े आंकड़े और उपलब्धियों का जिक्र भी इस कट आउट के साथ एक पैनल में किया गया है। 

पैनल में सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाला इकलौता भारतीय बल्लेबाज बताया गया है।सहवाग भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज जरूर हैं लेकिन ऐसा करने वाले वह इकलौते नहीं हैं। अधिक दिन नहीं बीते हैं जब कर्नाटक के करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिहरा शतक जड़ा था।

सहवाग टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं।सहवाग ने अपना पहला तिहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 2004 में बनाया था। 309 रनों की पारी खेलने के बाद ही उन्हें मुल्तान का सुल्तान कहा जाने लगा था। चार साल बाद सहवाग ने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाए थे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *