भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच आज मोहाली में

भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला वनडे हारने के बाद भारतीय टीम के लिए ये मैच करो या मरो का मुकाबला हो गया है। उधर श्रीलंकाई टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने की होगी।

टीम इंडिया के खिलाफ लगातार 10 वनडे हारने के बाद श्रीलंकाई टीम ने धर्मशाला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की धरती पर उसने 8 साल बाद मेजबान टीम के खिलाफ कोई मैच जीता था।श्रीलंकाई टीम भारत की धरती पर अबतक कोई वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है।

दोनों देशों के बीच वनडे हिस्ट्री में कुल 17 बाइलेटरल सीरीज हुई हैं। जिनमें से भारत ने 12 तो श्रीलंका ने सिर्फ दो सीरीज जीती हैं। तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं।मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज 20 साल पहले 1997 में जीती थी। तब उसने सीरीज 3-0 से जीती थीं।

टीम इंडिया धर्मशाला में हुआ पहला वनडे 7 विकेट से हार गई थी। पहले वनडे में टीम की परफॉर्मेंस बेहद खराब थी और वो 38.2 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई थी।धर्मशाला में धोनी एकबार फिर हीरो साबित हुए थे जिनके बनाए 65 रन की बदौलत ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच सका था।

मैच के बाद टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना था कि यह हार टीम के लिए आंखें खोलने वाली है।टीम इंडिया ने मोहाली के PCA स्टेडियम में कुल 14 मैच खेले हैं। जिसमें से 9 में उसे जीत और 5 में हार मिली है।श्रीलंकाई टीम ने इस ग्राउंड पर 3 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने दो में उसे जीत और 1 में हार मिली है।

भारत और श्रीलंका के बीच इस ग्राउंड पर एक ही वनडे खेला गया है, जो अक्टूबर 2005 में हुआ था। मेजबान टीम ने ये मैच 8 विकेट से जीता था।धर्मशाला में हुए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया की ओपनिंग बेहद खराब रही थी। इस दौरान धवन बिना खाता खोले और रोहित 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।

भारत के शुरुआती दो विकेट 5 ओवर से पहले 2 रन पर गिर गए थे। ऐसे में आने वाले बैट्समैन पर प्रेशर काफी बढ़ गया और वे भी इसे नहीं झेल सके।सीरीज का दूसरा वनडे जीतने के लिए भारत को बेहतरीन ओपनिंग की दरकार होगी। ऐसे में शिखर और रोहित पर जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है।

इस सीरीज में तो रोहित पर दोहरी जिम्मेदारी है। ना केवल उन्हें बतौर ओपनर अच्छी शुरुआत देनी होगी, बल्कि बतौर कप्तान भी टीम को जीत दिलाना होगा।रोहित ने इस साल 19 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 63.41 के 1078 रन बनाए हैं। उधर धवन ने इस साल खेले 20 वनडे मैचों में 41.68 के एवरेज से 792 रन बनाए हैं।अगर दोनों ओपनर्स अपनी एवरेज परफॉर्मेंस भी देते हैं, तो टीम को एक बेहतरीन ओपनिंग मिलना तय है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *