आईपीएल के 13वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया

आईपीएल के 13वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। पंजाब से मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। पंजाब के लिए सैम करन ने हैट्रिक लिए।

उन्होंने 2.2 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। वे आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए। करन (20 साल 302 दिन) ने रोहित शर्मा (22 साल नौ दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। दिल्ली को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 30 रन बनाने थे।

तब उसके हाथ में सात विकेट थे, लेकिन 17 गेंद के अंदर ही टीम के सात बल्लेबाज आउट हो गए। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही।

पिछले मैच में 99 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों स्टंप कराया। ऋषभ पंत 39, कॉलिन इनग्राम 38 और शिखर धवन 30 रन बनाकर आउट हुए।

पंजाब के लिए करन के अलावा अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। हार्डुस विलजोएन को एक सफलता मिली।पंजाब के लिए डेविड मिलर ने 43 और सरफराज खान ने 39 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की।

मंदीप सिंह 29 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। सैम करन 20, लोकेश राहुल 15, मयंक अग्रवाल छह, हार्डुस विलजोएन एक, रविचंद्रन अश्विन तीन, मुरुगन अश्विन एक और मोहम्मद शमी शून्य रन बनाकर आउट हुए।

दिल्ली के लिए क्रिस मॉरिस ने तीन, संदीप लमिछने और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए।आईपीएल में दिल्ली और पंजाब के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं। इसमें दिल्ली ने 9 और पंजाब ने 14 जीते हैं। दोनों के बीच मोहाली में 7 मैच खेले गए हैं।

इसमें दिल्ली सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। दिल्ली ने मोहाली में आखिरी जीत 13 मार्च 2010 को हासिल की थी। उसके बाद से उसने मोहाली में 5 मैच खेले, लेकिन एक में भी जीत हासिल नहीं कर पाई।

पंजाब ने क्रिस गेल और एंड्रयू टाय को आराम दिया। गेल की जगह सैम करन और टाय की जगह मुजीब उर रहमान को टीम में लिया। वहीं, दिल्ली ने टीम में एक बदलाव करते हुए अमित मिश्रा की जगह आवेश खान को टीम में शामिल किया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *