कोविड-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच वनडे मैचों की सीरीज स्थगित

कोविड-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच वनडे मैचों की सीरीज स्थगित कर दी गई है. दोनों टीमों के बीच जनवरी 2021 में तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबले होने थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की.

भारतीय टीम को 22 जनवरी को केनबरा में, 25 जनवरी को मेलबर्न में और 28 जनवरी को होबार्ट में वनडे खेलना था.भारतीय महिला टीम आखिरी बार 8 मार्च को मैदान पर उतरी थी, जब उसने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाच यह सीरीज अगले सीजन तक स्थगित कर दी गई, जो संभवतः 2022 में होगी. तब दौरे में तीन टी20 मैच भी जोड़े जाएंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा हमें उम्मीद है कि अगले सत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच बड़ी सीरीज खेली जाएगी जो दोनों देशों के दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगी.

निक हॉकली ने कहा पहले यह दौरा इसी सत्र में होना था, लेकिन वैश्विक महामारी के प्रभाव की वजह से दोनों देशों की महिला टीमों के बीच यह सीरीज अगले सीजन तक स्थगित करने का फैसला करना पड़ा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि अब यह दौरा 2022 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा होगा, जो मार्च-अप्रैल में होना है. ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत की पुरुष टीम की चार टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को 85 रनों से हराया था.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *