पाक क्रिकेट बोर्ड ने की बीसीसीआई की नकल

pak-team.jpg123

 

बीसीसीआई के टीम इंडिया को लेकर बड़े फैसले के बाद पीसीबी भी अपनी टीम के लिए एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। बीसीसीआई की तरह पीसीबी भी पूर्व क्रिकेटरों को बोर्ड में शामिल करेगी।दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को बोर्ड में जिम्मेदारी दी। गांगुली, तेंदुलकर और लक्ष्मण को एडवाइजिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया जबकि द्रविड़ को टीम ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाया गया।

इन फैसलों के बाद एक तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में बीसीसीआई ने नया अध्याय शुरू किया है। तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अपने पूर्व दिग्गजों को शामिल करने की सोच रहा है। इस संबंध में आगामी कुछ दिनों में एक मीटिंग का भी प्रोग्राम है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम की खराब फॉर्म के चलते काफी परेशान है। बोर्ड के अनुसार, वर्ल्ड कप से लेकर बांग्लादेश दौरे में भी पाक टीम का प्रदर्शन क्षमता के अनुसार नहीं रहा। लिहाजा बोर्ड को बीसीसीआई का यह फार्मूला काफी पसंद आया जिसमें पूर्व दिग्गजों को टीम की बहाली के लिए चुना गया है।पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इस बात के पूरे संकेत दे दिए है कि अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ-साथ डॉमेस्टिक टीमों को भी वरीयता दी जाएगी। जिसके लिए पूर्व दिग्गजों को जोड़कर एक एडवाइजरी कमेटी बनाई जाएगी जो अपना पूरा योगदान दे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *