नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट लेकर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन के दम पर श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त दी. गाले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 4 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 गेंदों में हासिल किया है.

गाले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नतमस्तक रही. श्रीलंका की टीम पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में सिर्फ 110 रन पर सिमट गई. श्रीलंका के बल्लेबाज लायन के सामने एकदम बेबस नजर आए.

लायन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार श्रीलंकाई खिलाड़ियों का शिकार किया. इसके साथ ही लायन ने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया है.नाथन लायन के नाम अब 109 टेस्ट मैचों में 436 विकेट हो गए हैं.

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 131 मुकाबलों में 434 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में भी लायन शामिल हो गए हैं.लायन ने अलावा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की तरफ दिवंगत शेन वॉर्न (708 विकेट) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) शामिल हैं.

इस लिस्ट में वॉर्न दूसरे और मैक्ग्रा 5वें नंबर पर है.लायन के पास अब दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ने का मौका है.

डेल स्टेन के नाम 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट है जबकि अश्विन ने 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट चटकाया है. अश्विन आठवें और स्टेन 9वें नंबर पर है. रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में उतरते हैं तो उनके पास भी विकेटों की संख्या बढ़ाने का मौका है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *