भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुआ रद्द

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बारिश से प्रभावित दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन ही बनाने दिए. ऑस्ट्रेलियाई पारी में 19 ओवर का खेल समाप्त होने के तुरंत बाद बारिश आ गई थी.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष क्रम के उसके पांच बल्लेबाजों में से कोई भी 20 रन तक नहीं पहुंच पाया. निचले मध्यक्रम में उतरे बेन मैक्डरमट ने उसकी तरफ से सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए. भुवनेश्वर ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि खलील अहमद ने 39 रन के एवज में दो विकेट हासिल किए.

 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच शुरू में विकेट बचाए रखने के वादे के साथ क्रीज पर उतरे थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी गेंद पर ही उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया. पंत ने इसके बाद डिआर्सी शॉर्ट (14) का जबकि जसप्रीत बुमराह ने क्रिस लिन (13) का कैच छोड़ा, लेकिन खलील अहमद ने इन्हें महंगा साबित नहीं होने दिया.

इसके बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज खलील अहमद ने क्रिस लिन को डीप प्वाइंट पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया जबकि शॉर्ट ने उनकी शार्ट पिच गेंद विकेटों पर खेली. बुमराह (20 रन देकर एक विकेट) के अगले ओवर में मार्कस स्टोइनिस (चार) ने डीप प्वाइंट पर खड़े दिनेश कार्तिक को कैच का अभ्यास कराया.

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54 रन ही पहुंच पाया था. उसका दारोमदार ग्लेन मैक्सवेल (22 गेंदों पर 19 रन) पर था, लेकिन क्रुणाल पांड्या (28 रन देकर एक) ने उनके ऑफ स्टंप से गिल्लियां बिखेर दी जबकि कुलदीप यादव (23 रन देकर एक) ने एलेक्स कैरी (चार) को मिडविकेट पर कैच देने के लिए मजबूर किया.

नाथन कूल्टर नाइल (नौ गेंदों पर 20 रन) ने कुलदीप पर लॉन्ग ऑफ और भुवनेश्वर पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों में कुछ जान भरी लेकिन एक और लंबे शॉट का उनका प्रयास सीमा रेखा पर कैच के रूप में बदल गया. खलील हालांकि अपने आखिरी ओवर में गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाए और इसमें 18 रन लुटा बैठे. इसमें मैक्डरमट का छक्का भी शामिल है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *