कुमार संगकारा दुविधा में

kumar-sangakara

दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर अब भी चयनकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। 37 वर्षीय बल्लेबाज अपने 15 साल के चमकदार करियर का अंत करने से पहले केवल तीन घरेलू टेस्ट, पाकिस्तान के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में दो और भारत के खिलाफ अगस्त में एक टेस्ट मैच ही खेलेगा। लेकिन मैथ्यूज ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के पी सारा ओवल में कल से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि इस सीनियर बल्लेबाज ने अब भी अपना पक्का फैसला नहीं किया है।

मैथ्यूज ने कहा, संगकारा ने अभी तक संन्यास की अपनी योजना की पुष्टि नहीं की है। वह पिछले कुछ समय ये मीडिया से मिलना चाहते थे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया। मैं जानता हूं कि उनकी अब भी चयनकर्ताओं से बात चल रही है। संगकारा ने वर्तमान बल्लेबाजों में सबसे अधिक रन बनाये हैं। उनके नाम पर 12,271 रन और 38 शतक शामिल हैं। उनके बाद इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक का नंबर आता है जिन्होंने 9000 रन और 27 शतक लगाये हैं। यह स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 15,921 रन और 51 टेस्ट शतक का रिकार्ड शायद ही तोड़ पाएगा लेकिन उनके नाम पर 11 दोहरे शतक दर्ज हैं और वह डान ब्रैडमैन के 12 दोहरे शतक के रिकार्ड की बराबरी करने के करीब हैं।

मैथ्यूज ने इस बात का खंडन किया कि श्रीलंका की गाले में पाकिस्तान के हाथों दस विकेट की हार के कारण संगकारा ने संन्यास का फैसला टाला। उन्होंने कहा, वह श्रृंखला शुरू होने से पहले से ही चयनकर्ताओं के साथ बात कर रहे थे। मेरा मानना है कि कुमार ने यह फैसला करने अधिकार हासिल किया है कि उन्हें कब संन्यास लेना चाहिए। उन्होंने पिछले कई वषरें से श्रीलंका की सेवा की है और जब भी वह संन्यास लेंगे उनकी बहुत कमी खलेगी।

 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *