टेस्ट रैंकिंग में शिखर-मुरली ने लगाई छलांग

sikhar-dhawan

शिखर धवन, मुरली विजय आैर अजिंक्य रहाणे ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई है। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वे एक स्थान फिसले। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ ( ऑस्ट्रेलिया) टॉप पर पहुंच गए हैं जबकि डेल स्टेन गेंदबाजी में टॉप पर कायम हैं।मुरली विजय तीन स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि धवन 15 स्थान की लंबी छलांग के साथ 45वें पायदान पर हैं। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि फतुल्लाह में शतक से चूकने वाले अजिंक्य रहाणे भी चार अंक के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 12वें और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन एक एक स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर हैं।

किंग्सटन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 277 रन की जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टीव स्मिथ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। अपने 28वें मैच में एक रन से दोहरे शतक से चूकने वाले स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा। स्मिथ ने इस मैच में 199 और नाबाद 54 रन की पारियां खेली। स्मिथ 26 साल और 12 दिन की उम्र में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। इससे पहले सचिन 1999 में जब पहली बार आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे तो वे 25 साल और 279 दिन के थे।

 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *