भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने की भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा

kumble_virat_pti-m

भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की नेतृत्वक्षमता से बेहद प्रभावित हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में उनके तेजी से आगे बढ़ने से हैरान नहीं हैं.राजस्थान क्रिकेट अकादमी से जुड़ने वाले कर्स्टन ने पीटीआई से कहा विराट भारत के लिये बेहतरीन कप्तान है. उसकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है. वह मैदान पर अपने प्रदर्शन से आगे बढ़कर नेतृत्व करता है.

टेस्ट स्तर पर उसके नेतृत्व से वास्तव में राष्ट्रीय टीम को फायदा हुआ है. विराट के मामले में सबसे बढ़िया बात यह है कि वह कप्तान के रूप में प्रेरणादायी लगता है.कर्स्टन जब भारतीय कोच थे तब महेंद्र सिंह धोनी तीनों प्रारूपों में कप्तान थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व सलामी बल्लेबाज इन दोनों के बीच तुलना करना उचित नहीं समझता.

 

उन्होंने कहा धोनी बहुत अच्छा कप्तान है. मैंने भारतीय कोच के अपने कार्यकाल के दौरान धोनी के साथ काम करने का पूरा लुत्फ उठाया. लेकिन अब मैं भारतीय टीम को सभी प्रारूपों में खेलते हुए नहीं देखता हूं और इसलिए विराट और धोनी की निरंतरता के स्तर में तुलना करना सही नहीं होगा.

आईसीसी के दो स्तरीय टेस्ट प्रारूप प्रस्ताव को वापस लेने के बारे में पूछे जाने पर कर्स्टन ने कहा बेहतर टेस्ट क्रिकेट के लिये मुझे दोनों ही रास्ते पसंद हैं. मुझे नहीं लगता कि यदि चोटी के देश नियमित आधार पर एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो इससे नीरसता बढ़ेगी. लेकिन जो भी सर्वश्रेष्ठ हो उसे किया जाना चाहिए.

दक्षिण अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय टीमों में कोटा प्रणाली का कर्स्टन ने समर्थन किया. उन्होंने कहा मैं राष्ट्रीय खेल टीमों में इस नीति का पूरी तरह से समर्थन करता हूं. इससे सभी को समान अवसर मिलते हैं और यह सही मायने में हमारे महान देश (दक्षिण अफ्रीका) का प्रतिनिधित्व करती है. यह आगे की दिशा में कदम बढ़ाने के लिये साहसिक फैसला है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *