किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयर डेविल्स को 10 विकेट से हरा दिया। 68 रन के टारगेट को पंजाब की टीम ने 7.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने शानदार फिफ्टी लगाई। इस जीत के बाद पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम 17.1 ओवर में 67 रन पर ऑलआउट हो गई।

दिल्ली की ओर से तीन बैट्समैन ही डबल डिजिट में रन बना सके। उनमें भी कोरी एंडरसन (18) हाइएस्ट स्कोरर रहे। टीम के 8 बैट्समैन मिलकर 22 रन ही बना सके।पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने 4/20, अक्षर पटेल 2/22, वरुण एरोन 2/3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में पंजाब ने बिना कोई विकेट खोए 7.4 ओवर में 68 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 27 बॉल पर 50* रन बनाए। अपनी इनिंग में उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। संदीप शर्मा को उनकी बेहतरीन बॉलिंग के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

इस मैच में बनाए 67 रन IPL हिस्ट्री में दिल्ली की टीम का बनाया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उसका लोएस्ट स्कोर 80 रन था। वहीं IPL हिस्ट्री का ये ओवरऑल तीसरा सबसे कम स्कोर भी है। पहले दो लोएस्ट स्कोर RCB (49) और RR (58) के नाम पर हैं।किसी भी मैच की पहली इनिंग में बने सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में दिल्ली ने कोलकाता की बराबरी भी कर ली है।

कोलकाता ने साल 2008 के IPL में मुंबई के खिलाफ इतने ही रन बनाए थे।टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में उसका पहला विकेट गिर गया।संदीप शर्मा ने पहले ओवर की आखिरी बॉल पर सैम बिलिंग्स (0) को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया।

तीसरे ओवर में संदीप शर्मा ने दिल्ली की टीम को दूसरा झटका भी दे दिया। 2.5 ओवर में उन्होंने संजू सैमसन (5) को मोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया।4.6 ओवर में 22 रन के स्कोर पर दिल्ली की टीम को तीसरा झटका लगा। ये विकेट भी संदीप शर्मा को ही मिला। उन्होंने अपनी ही बॉल पर श्रेयस अय्यर (6) को कैच कर लिया।

चौथा विकेट अक्षर पटेल को मिला। 6.1 ओवर में उन्होंने दिल्ली के कप्तान करुण नायर (11) को बोल्ड कर दिया।ग्लेन मैक्सवेल ने 7.4 ओवर में ऋषभ पंत (3) को lbw करते हुए दिल्ली का पांचवां विकेट गिराया।अक्षर पटेल ने 8.4 ओवर में क्रिस मोरिस को अपनी ही बॉल पर कैच करते हुए दिल्ली को छठा झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 33 रन था।

सातवां विकेट कोरी एंडरसन (18) का रहा। वे 14.1 ओवर में वरुण एरोन की बॉल पर बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने रबाडा के साथ 7th विकेट के लिए 26 रन जोड़े।आठवां विकेट कैगिसो रबाडा का रहा। वे 15.3 ओवर में संदीप शर्मा की बॉल पर शॉन मार्श के हाथों कैच आउट हो गए।नौवां विकेट मो. शमी (2) और दसवां विकेट शाहबाज नदीम (0) का रहा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *