इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 56 रन से रौंदा

england-t20

इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 56 रन से रौंद दिया। न्यूजीलैंड की टीम 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 135 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 12 गेंद में चार रन के भीतर गंवाए। इंग्लैंड की टीम के लिए एशेज से पहले यह दौरा काफी अच्छा रहा। उसने न्यूजीलैंड से टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के बाद विश्व कप उप विजेता को वनडे श्रृंखला में 3-2 से हराया और फिर एकमात्र टी20 भी जीत लिया।

इंग्लैंड की ओर से बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने 22 रन देकर तीन जबकि मार्क वुड ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इन दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया। इंग्लैंड के जो रूट को 68 रन की पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच मिला जिसकी मदद से मेजबान टीम सात विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में पांच विकेट पर 101 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उसका बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो गया जिससे इंग्लैंड ने 22 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड की ओर से केन विलयमसन ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। टीम की जीत की उम्मीदें 15वें ओवर में समाप्त हो गई जिसमें टीम ने तीन विकेट गंवाए। वुड के माइकल सेंटनर को बोल्ड करने के दो गेंद बाद विलियमसन भी विली के सटीक निशाने से रन आउट हो गए। टिम साउथी ने भी अगली गेंद पर मिड आफ पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को आसान कैच थमा दिया। विली ने इसके बाद नाथन मैकुलम और मिशेल मैकलेनाघन को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को जीत दिलाई।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *