श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने से प्रस्तावित लीजेंड टी20 लीग का हिस्सा बनने की पेशकश की गयी है। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न इस लीग को प्रमोट कर रहे हैं।जयवर्धने के करीबी सूत्र ने पुष्टि की कि उनसे संपर्क किया गया है। उन्होंने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, हां तेंदुलकर और वार्न की लीग में खेलने के लिये माहेला से संपर्क किया गया है। अभी मैं केवल यही पुष्टि कर सकता हूं कि पेशकश की गयी है और अभी कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है।
हालांकि जयवर्धने के प्रस्तावित लीजेंड टी20 मैचों में खेलने की 90 प्रतिशत संभावना है। इस घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने कहा, अभी माहेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं और केवल विश्व भर के निजी टी20 लीगों में खेल रहे हैं। उन्हें इसके बाद कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलना है। इसके बाद वह खाली होंगे और उनके अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करने का कोई कारण नजर नहीं आता है।
पता चला है कि लगभग 28 ऐसे क्रिकेटरों से संपर्क किया गया है जो संन्यास ले चुके हैं। इस लीग के मैच अमेरिका के न्यूयार्क, शिकागो और लस एंजिल्स जैसे शहरों में होंगे। पहली लीग इस साल अगस्त या सितंबर में आयोजित करने की योजना बन रही है। ये मैच पूरी तरह से प्रदर्शनी मैच होंगे और इन्हें आधिकारिक दर्जा नहीं मिलेगा लेकिन आयोजकों को फिर भी मंजूरी के लिये आईसीसी से संपर्क करना पड़ सकता है।
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, अभी आईसीसी को प्रस्तावित लीग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन के लिये एक प्रक्रिया है और एक बार संपर्क किये जाने के बाद आईसीसी उसी हिसाब से उस पर कार्रवाई करेगी।
वार्न, दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस, एलन डोनाल्ड, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के अलावा ब्रेट ली, मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग भी लीग का हिस्सा हो सकते हैं। भारत के किसी भी क्रिकेटर ने अभी तक इसमें खेलने की पुष्टि नहीं की है लेकिन पता चला है कि अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद ही अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे।