IPL 11 में इन प्लेयर्स पर होगा मुंबई की टीम का दारोमदार

 IPL का नया सीजन शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम वक्त बचा है। इस नए और टूर्नामेंट के 11वें सीजन का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेला जाएगा। बता दें कि मुंबई इस टूर्नामेंट की सबसे सक्सेसफुल टीम है। पिछला IPL जीतकर इस टीम ने यहां सबसे ज्यादा बार चैम्पियन बनने का नया रिकॉर्ड बनाया था। 

मुंबई इंडियन्स इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जो तीन बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है, वहीं एक बार वो रनरअप भी रह चुकी है।मुंबई की टीम साल 2013, 2015 और 2017 में IPL चैम्पियन बनी थी। वहीं साल 2010 सीजन में वो उपविजेता रही थी।

इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन इसके कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 159 मैचों में 4207 रन बनाए हैं।मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर का नाम लसिथ मलिंगा है, जिन्होंने 110 मैचों में 154 विकेट लिए हैं। हालांकि इस सीजन में वे टीम में नजर नहीं आएंगे।

MI ने टूर्नामेंट के सभी 10 सीजन को मिलाकर कुल 157 मैच खेले हैं, जिनमें से 91 मैचों में जीत हासिल की वहीं 65 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।इस सीजन में मुंबई की टीम में रोहित शर्मा के अलावा इविन लुईस, इशान किशन, सौरभ तिवारी और सूर्यकुमार यादव जैसे बैट्समैन हैं।

वहीं हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जेपी डुमिनी जैसे कई ऑलराउंडर भी हैं।बॉलिंग की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल मैक्लिंघन, पैट कमिन्स जैसे बॉलर्स पर होगी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *