आईपीएल के 32वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हराया

आईपीएल के 32वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हरा दिया। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन ही बना पाई। राजस्थान की ओर से राहुल त्रिपाठी हाइएस्ट स्कोरर रहे।

उन्होंने 45 गेंद पर 50 रन बनाए। पंजाब ने लगातार दो हार के बाद यह जीत हासिल की है।किंग्स इलेवन पंजाब की नौ मैच में यह 5वीं जीत है। उसके अब 10 अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की 8 मैच में यह छठी हार है। उसके सिर्फ 4 अंक हैं। वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है।

राजस्थान की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज श्रेयस गोपाल, अजिंक्य रहाणे, जोफ्रा आर्चर, एश्टन टर्नर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और जोस बटलर रहे।बटलर ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए। अर्शदीप की गेंद पर निकोलस पूरन ने उनका कैच पकड़ा। बटलर जब पवेलियन लौटे तब राजस्थान का स्कोर 4.1 ओवर में 38 रन ही था।

संजू ने 21 गेंद पर 27 रन बनाए। वे स्वीप करने की कोशिश में रविचंद्रन की गेंद पर बोल्ड हो गए। संजू जब आउट हुए तब राजस्थान का स्कोर 11.4 ओवर में 97 रन था।राहुल त्रिपाठी ने 4 चौके की मदद से 45 गेंद पर 50 रन बनाए। वे रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मयंक अग्रवाल के हाथों लपके गए।

राहुल के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर 15.6 ओवर में 127 रन था।टर्नर आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए। उन्होंने मुरुगन अश्विन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन डेविड मिलर ने दौड़ते हुए उनका कैच पकड़ लिया। टर्नर के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर 16.3 ओवर में 131 रन था।

जोफ्रा 3 गेंद पर एक रन ही बना पाए। मोहम्मद शमी की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में वे लॉन्ग ऑफ पर लोकेश राहुल के हाथों लपके गए। उनके पवेलियन लौटते समय राजस्थान का स्कोर 17.1 ओवर में 133 रन था।रहाणे ने 21 गेंद पर 26 रन बनाए। अर्शदीप की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में थर्ड मैन पर शमी ने उनका कैच पकड़ा।

उनके आउट होने के समय राजस्थान के खाते में 18.3 ओवर में 148 रन जुड़े थे।श्रेयस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी की गेंद पर उनका लेग स्टम्प उखड़ गया। उनके आउट होने के समय राजस्थान के खाते में 19.1 ओवर में 160 रन ही जुड़े थे।

पंजाब की ओर से कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 24, मोहम्मद शमी ने 46 और अर्शदीप सिंह ने 43 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मुरुगन अश्विन भी 24 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे। रविचंद्रन अश्विन ने बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाए। वे 4 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वे मैन ऑफ द मैच भी चुने गए पंजाब की ओर से लोकेश राहुल हाइएस्ट स्कोरर रहे।

उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 गेंद पर 52 रन बनाए।राहुल ने सीजन का चौथा और आईपीएल का 14वां अर्धशतक लगाया। वे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी डिविलयर्स के भी 4-4 अर्धशतक हैं।

वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनके इस सीजन में 387 रन हो गए हैं।पंजाब के आउट होने वाले बल्लेबाज डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल रहे।गेल 22 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन ने उनका कैच पकड़ा।

जब वे आउट हुए तब पंजाब का स्कोर 5.4 ओवर में 38 रन था।मयंक अग्रवाल 12 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। ईश सोढ़ी की गेंद जोफ्रा आर्चर ने लॉन्ग ऑन पर उनका कैच पकड़ा। मयंक के पवेलियन लौटते समय पंजाब का स्कोर 8.4 ओवर में 67 रन था। राहुल 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जयदेव उनादकट की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उन्हें पॉइंट पर लपका। आउट होने से पहले उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। जब वे आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 17.1 ओवर में 152 रन था। 

पूरन 6 गेंद पर 5 रन ही बना पाए। आर्चर की गेंद पर कवर ने अजिंक्य रहाणे ने कवर में उनका कैच पकड़ा। पूरन के पवेलियन लौटते समय पंजाब का स्कोर 18.3 ओवर में 163 रन था।मनदीप ने 2 गेंदें खेलीं, लेकिन वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। वे जब आउट हुए तब पंजाब का स्कोर 18.6 ओवर में 164 रन था।

मिलर ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। उन्हें धवल कुलकर्णी ने लॉन्ग ऑन पर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। मिलर जब पवेलियन लौटे तब उनकी टीम का स्कोर 19.1 ओवर में 164 रन ही था।राजस्थान और पंजाब आईपीएल में अब तक 19 मैच खेल चुके हैं। इनमें राजस्थान ने 10 और पंजाब ने नौ जीते।

पिछले 5 मुकाबले में पंजाब 4 और राजस्थान एक में जीता है। मोहाली में अब तक दोनों के बीच 7 मैच खेले गए। इसमें पंजाब 5 में जीता। वहीं, राजस्थान को सिर्फ दो मैचों में सफलता मिली। इस मैदान पर उसे पिछली जीत 2013 में मिली थी।इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। उसने अंतिम-11 में 3 बदलाव किए हैं। स्टीव स्मिथ को बाहर किया गया है।

एश्टन टर्नर ने इस मैच से आईपीएल में अपना डेब्यू किया। स्टुअर्ट बिन्नी की भी वापसी हुई है। ईश सोढ़ी भी आखिरी एकादश में शामिल किए गए हैं। पंजाब ने अंतिम-11 में 2 बदलाव किए हैं। उसने सैम करन की जगह डेविड मिलर और सरफराज खान की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *