प्रायर ने लिया संन्यास

Matt-Prior-001

मैट प्रायर ने गुरुवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वह पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे.क्रिकेट से संन्यास लेने वाले  33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड की तरफ से 79 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने सात शतकों सहित कुल 4099 रन बनाने के अलावा विकेट के पीछे मुस्तैदी दिखाते हुये 256 शिकार किये हैं.प्रायर ने वेस्टंडीज के खिलाफ वर्ष 2007 में क्रिकेट के मक्का लाडऱ्स में अपना टेस्ट कैरियर शुरू करते हुये शानदार सैकड़ा जड़ा था. उन्होंने अपना सर्वाधिक स्कोर 131 अविजित वर्ष 2009 में पोर्ट आफॅ स्पेन में बनाया था.

प्रायर ने संन्यास की घोषणा के दौरान अतिभावुकता से कहा,‘‘ यह मेरे लिये दुखद क्षण है और जिस खेल से मुझे इतना लगाव है, इतना प्यार है उसे मुझे छोड़ना पड़ रहा है. मुझे चोट से उबरकर फिर से वापसी की उम्मीद थी पर अफसोस यह संभव नहीं हो सका और मुझे बाध्य होकर क्रिकेट को अलविदा करने की घोषणा करनी पड़ रही है.’’उन्होंने कहा,‘‘ इंग्लैंड और ससेक्स की तरफ से खेलने के लिये मैं दिल से आभारी हूं. मैनें दोनों टीमों के साथ बेहतरीन समय बिताया है. मैं अपने कैरियर के दौरान अपने परिजनों,साथी खिलाड़यिों ,कोच और क्रिकेट प्रेमियों के भरपूर समर्थन के लिये उनका शुक्रगुजार हूं.’’

प्रायर ने कहा,‘‘ मैनें अपने कैरियर के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की और टीम को सबसे ऊपर माना. मैनें खेलने के दौरान सबकुछ हासिल किया और इस पर मुझे नाज है.’’टेस्ट में कामयाबी पाने वाले प्रायर को हांलाकि क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में आशाजनक सफलता नहीं मिली और उन्होंने मा 68 एकदिवसीय और 10 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने इसके अलावा 249 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 39.25 के प्रभावशाली औसत के साथ  कुल 13228 रन बनाये हैं और विकेट के पीछे 683 खिलाड़यिों का शिकार किया है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *