भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में हराया

भारत ने वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए आखिरी वनडे मैच में उसने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराया। तीन मैचों की इस सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने एक साल में सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। ये इस साल भारत की 13वीं सीरीज (तीनों फॉर्मेट) जीत रही।

भारत को ये जीत रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली। इस वनडे श्रृंखला में भारत की ओर से 5 प्लेयर्स ने शानदार परफॉर्म किया।तीन मैचों की इस सीरीज में इंडियन ओपनर शिखर धवन ने जबरदस्त परफॉर्म करते हुए 84.00 के एवरेज से कुल 168 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 100* रन रहा।

धर्मशाला में हुए सीरीज के पहले वनडे में धवन फ्लॉप रहे थे और शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि अगले दोनों मैचों में उन्होंने जबरदस्त बैटिंग की।मोहाली वनडे में जहां उन्होंने 68 रन बनाए, वहीं विशाखापट्टनम वनडे में 100* रन की इनिंग खेली।धवन की शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

हालांकि वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैट्समैन ही बन सके।मैच के दौरान 62वां रन बनाते ही धवन ने वनडे करियर में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। ये अचीवमेंट करियर की 95th इनिंग में हासिल किया।वे भारत की ओर से सबसे तेजी से इतने रन बनाने वाले दूसरे बैट्समैन हैं। पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 93 इनिंग में इतने रन बनाए थे।

वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। 15 के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिर गया। दूसरे विकेट के लिए थरंगा और समरविक्रमा ने 121 रन जोड़े।एक वक्त पर श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 160 रन था और वो बेहद मजबूत लग रही थी। लेकिन अगले 8 विकेट 55 रन के अंदर गिर गए।

मेहमान टीम के लिए उपुल थरंगा ने 95 और सदीरा समरविक्रमा ने 42 रन बनाए।टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 14 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। रोहित शर्मा (7) को 3.4 ओवर में अकीला धनंजय ने बोल्ड कर दिया।इसके बाद दूसरे विकेट के लिए श्रीलंकाई बॉलर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा।

दूसरी सफलता उन्हें 22.4 ओवर में मिली जब भारत का स्कोर 149 रन था। श्रेयस अय्यर आउट होने वाले दूसरे बैट्समैन रहे।इसके बाद भारत का कोई विकेट नहीं गिरा। टीम इंडिया ने 32.1 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच और सीरीज जीत ली।श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज को 2-1 से जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।

ये इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर भारत की कुल 13वीं सीरीज जीत रही।भारत ने क्रिकेट हिस्ट्री के 85 साल में एक साल में कभी इतनी सीरीज नहीं जीती थीं। इससे पहले सबसे ज्यादा सीरीज जीत का भारत का पिछला रिकॉर्ड 12 सीरीज का था। जो उसने साल 2007 में बनाया था।

साल 2017 में केवल तीन सीरीज ही ऐसी रहीं, जिसमें टीम इंडिया खेली लेकिन जीत नहीं सकी। चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में वो पाकिस्तान से हार गई थी।इसके अलावा वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत को हार (0-1) झेलनी पड़ी थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज ड्रॉ (1-1) रही थी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *