भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 9 विकेट से हराया

भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 28.5 ओवर में 1 विकेट पर 220 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेहमान टीम के लिए शिखर धवन (132*) और विराट कोहली (82*) ने जबरदस्त बैटिंग की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 197* रन जोड़े। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

सीरीज का दूसरा मैच 24 अगस्त पल्लेकेल में होगा। टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 23 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया।4.6 ओवर में रोहित शर्मा (4) रन आउट हो गए। वे क्रीज में पहुंचने के बाद भी आउट हो गए, क्योंकि जब थ्रो स्टम्प पर लगा, तब उनका पैर हवा में था, और बैट पहले ही हाथ से छूट गया था। हालांकि इसके बाद भारत का कोई विकेट नहीं गिरा।

दूसरे विकेट के लिए धवन और विराट ने 143 बॉल पर 197* रन की पार्टनरशिप करते हुए भारत को जीत दिला दी।धवन को उनकी जबरदस्त बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।मैच में भारत की ओर से शिखर धवन ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए शानदार सेन्चुरी लगाई। वे 132* रन बनाकर नॉटआउट रहे।90 बॉल की अपनी इनिंग में धवन ने 20 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।

उन्होंने अपने 100 रन 71 बॉल पर पूरे किए थे। इसके साथ ही वे श्रीलंका में सबसे तेज सेन्चुरी लगाने वाले इंडियन भी बन गए।ये श्रीलंका के खिलाफ धवन के वनडे करियर की तीसरी और ओवरऑल 11वीं सेन्चुरी रही। उन्होंने अपने 50 रन 36 बॉल पर पूरे किए थे।मैच में 20.4 ओवर में धवन को एक जीवनदान भी मिला, जब विश्वा फर्नांडो की बॉल पर डिकवेला ने उनका कैच छोड़ दिया था। उस वक्त वे 87 रन पर खेल रहे थे।

मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 44वीं फिफ्टी लगाई।विराट ने 70 बॉल पर 82* रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। उन्होंने अपने 50 रन 50 बॉल पर पूरे किए थे।टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम को डिकवेला और गुणातिलका ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े।

एक वक्त पर श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 139 रन था और वो काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन दूसरा विकेट गिरते ही श्रीलंका की इनिंग ढह गई।केदार जाधव ने डिकवेला का विकेट लेकर श्रीलंका को ऐसा झटका दिया, जिससे वो उबर नहीं पाई। इसके बाद तो लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

1 विकेट पर 139 रन बना चुकी श्रीलंका की टीम ने 178 रन तक पहुंचते-पहुंचते 7 विकेट खो दिए। वहीं 43.2 ओवर में पूरी टीम 216 रन पर ऑलआउट हो गई।मेजबान टीम के लिए निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वहीं आखिरी 6 बैट्समैन मिलकर केवल 16 रन ही बना सके। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

श्रीलंका की टीम को पहला झटका 13.6 ओवर में लगा। जब युजवेंद्र चहल की बॉल पर दानुष्का गुणातिलका (37) लोकेश राहुल को कैच दे बैठे।दूसरे विकेट के लिए डिकवेला और मेंडिस ने 65 रन की पार्टनरशिप की। भारत को दूसरा विकेट 24.3 ओवर में मिला। जब निरोशन डिकवेला (64) को केदार जाधव ने lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 139 रन था।

श्रीलंकाई टीम का स्कोर 27 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन था। लेकिन इसके बाद 28 रन के अंदर 5 और विकेट गिर गए।तीसरा विकेट 27.1 ओवर में अक्षर पटेल ने कुसल मेंडिस (36) को बोल्ड करके लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 150 रन था।चौथा झटका केदार जाधव ने 166 के स्कोर पर दिया। जब उन्होंने 32.2 ओवर में कप्तान उपुल थरंगा (13) को शिखर धवन के हाथों कैच करा दिया।

एक ओवर बाद ही कपुगेदरा (1) भी आउट हो गए। उन्हें 33.2 ओवर में विराट ने रन आउट कर दिया। ये श्रीलंका का पांचवां विकेट था।हसरंगा (2) के रूप में छठा विकेट गिरा, 34.2 ओवर में 176 के स्कोर पर अक्षर पटेल की बॉल पर केदार जाधव ने कैच लेकर उन्हें वापस भेज दिया।सातवां विकेट थिसारा परेरा (0) का रहा, 35.5 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 178 रन था।

38.5 ओवर में लंक्षण संदाकन (5) के रूप में टीम का आठवां विकेट गिरा। उन्हें अक्षर पटेल ने lbw कर दिया।युजवेंद्र चहल ने 41.2 ओवर में लसिथ मलिंगा (8) को स्टम्पिंग कराते हुए श्रीलंका का नौवां विकेट गिराया।आखिरी विकेट के रूप में विश्वा फर्नांडो (0) का विकेट 43.2 ओवर में गिरा। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया।

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3/34 विकेट लिए। वहीं केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिला।श्रीलंका के लिए मैच में निरोशन डिकवेला ने शानदार फिफ्टी लगाई। ये उनके वनडे करियर की पांचवीं फिफ्टी रही।डिकवेला 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 74 बॉल की अपनी इनिंग में 8 चौके भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 65 बॉल पर पूरे किए थे।आउट होने से पहले डिकवेला ने मेंडिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप की।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *