टीम इंडिया ने कानपूर वनडे मैच में न्‍यूजीलैंड को 6 रन से हराया

टीम इंडिया ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 6 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत की घर में ये लगातार 7वीं सीरीज जीत है. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के शानदार शतकों की मदद से मेहमान टीम के सामने 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इसका पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया.

कप्तान कैन विलियमसन, कॉलिन मनरो ने एक समय भारत से मैच करीब करीब छीन लिया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना धैर्य दिखाते हुए मैच में वापसी की. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए.रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

टॉम लैथम और विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में  पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (147) और विराट कोहली (113) के बेहतरीन शतकों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए छह विकेट खोकर 337 रन बनाए हैं.रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी की.

रोहित ने अपनी पारी में 138 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों सहित दो छक्के लगाए. वहीं कोहली ने 106 गेंदें खेलीं और नौ चौके तथा एक छक्का लगाया. न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने ने दो-दो विकेट लिए. बता दें कि अब तक ग्रीन पार्क में टॉस जीतने वाली टीम ज्यादा मुकाबले नहीं जीत पाई है. इससे पहले 13 मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम 4 बार ही मैच जीत पाई है.

47 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन है. भारत को पांचवी सफलता मिली. भुवनेश्वर कुमार ने निकल्स को पवेलियन लौटाया. भुवनेश्वर कुमार ने निकल्स को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया. निकल्स 24 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के के साथ 37 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. 46 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 306 रन है.

बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर लाथम के जोरदार छक्के के साथ कीवी टीम के 300 रन पूरे हुए.बुमराह के इस ओवर से कुल 15 रन आए. निकल्स और लाथम के बीच 35 गेदों में 56 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. अब आखिरी के पांच ओवर यानी 30 गेंदों पर न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 50 रनों की जरुरत है. 45 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन है.

लाथम ने 37 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. 41 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन है. जसप्रीत बुमराह की गेंज पर केदार जाधव ने रॉस टेलर का कैच लपका. टेलर 47 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.39वें ओवर में सिर्फ दो रन आए हैं. बुमराह काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड को अंतिम 12 ओवर में 101 रन चाहिए. मुकाबला अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. 38 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन है. लाथम 33 और टेलर 35 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी साझेदारी बनती हुई दिख रही है. 35 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन है.

हार्दिक पांड्या के इस ओवर में 11 रन आए हैं. 34 ओवर के बाद तीन पर 205 रन. 34वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 200 रन का आंकड़ा पार किया. न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हुए. 32 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन है. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 153 रन चाहिए. नए बल्लेबाज टॉम लाथम काफी संभल कर खेल रहे हैं. 

नए बल्लेबाज टॉम लाथम आए हैं. भारत को तीसरी सफलता मिली. युजवेंद्र चहल की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान केन विलियम्सन का कैच लपका. विलियम्सन 84 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. 28 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन है.

पहले वनडे में अपनी टीम को जिताने में टेलर ने टॉम लाथम के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई थी. 25 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 154 रन है. नए बल्लेबाज रॉस टेलर आए हैं. भारत को दूसरी सफलता मिली. युजवेंद्र चहल ने कॉलिन मुनरो को पवेलियन भेजा. मुनरो 62 गेदों में 8 चौकों और 3 छक्कों के साथ 75 रन की पारी खेलकर क्लीन बोल्ड हुए.

न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे हो चुके हैं. 109 गेंदों पर मुनरो और विलियम्सन के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. कीवी कप्तान केन विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. चौके के साथ विलियम्सन ने अपनी फिफ्टी पूरी की. 21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 131 रन एक विकेट पर है.17 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन है.

कप्तान विराट कोहली मैदान पर वापस आ चुके हैं. थोड़ी देर पहले वह मैदान से बाहर गए थे. वापस आते ही उन्होंने युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी पर लगाया था. 15 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन है. न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हुए. मुनरो का अर्धशतक पूरा हुआ. 38 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ मुनरो ने अर्धशतक पूरा किया. केदार जाधव के ओवर की आखिरी गेंद पर कॉलिन मुनरो ने 38 गेंदो पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

कॉलिन मुनरो का आक्रामक अंदाज बरकरार है. मुनरो और केन विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साक्षेदारी पूरी हो चुकी है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे हैं. भुवनेश्वर बेहद खर्चीले साबित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर बुमराह काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं. दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 35 गेंदों पर 36 रन की साझेदारी हो चुकी है.

नए बल्लेबाज कप्तान केन विलियम्सम आए हैं. भारत को पहली सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने मार्टिन गुप्टिल का कैच लपका. गुप्टिल 14 गेंदों में 1 चौके के साथ 10 रन की पारी खेलकर आउट हुए. गुप्टिल की विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने अपने वनडे करियर में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

पहले नंबर पर अजित अगरकर हैं और तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं. बुमराह ने यह मुकाम 28 मैचों में हासिल किया है. अजित अगरकर ने 23 मैचों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया था. 5 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 44 रन है. भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर काफी महंगा पड़ा. पहली 6 गेंदों में न्यूजीलैंड ने 19 रन बनाए.

इस ओवर में 3 चौके, 1 छक्का और 1 सिंगल मिला. भारत की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भुवनेश्कर कुमार और जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग के लिए मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो आए हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं. भारत का स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन है. न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर छठी सफालता मिली.

एडम मिल्ने की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने केदार जाधव का कैच लपका. जाधव 10 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आए हैं. न्यूजीलैंड को पांचवी सफलता मिली. एडम मिल्ने की गेंद पर कॉलिन मुनरो ने धोनी का कैच लपका. धोनी 17 गेंदों में 3 चौकों के साथ 25 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

48 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 319 रन है. नए बल्लेबाज केदार जाधव आए हैं. न्यूजीलैंड को चौथी सफलता मिली. टिम साउदी की गेंद पर कप्तान केन विलियम्स ने विराट कोहली का कैच लपका. कोहली 106 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के के साथ 113 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. 45 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 285 रन है.

44 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 275 रन है. नए बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आए हैं. न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता मिली. सैंटनर ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन लौटाया. छक्का मारने की कोशिश में पांड्या ने लॉन् गऑन पर टिम साउदी को कैच थमाया. पांड्या ने 8 गेंदों में 1 चौके के साथ 8 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया.

कोहली ने 96 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के के साथ शतकीय पारी खेली. यह कोहली के वनडे करियर का 32वां शतक है. 42 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 264 रन है. नए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आए हैं. न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता मिली. सैंटनर ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा. रोहित शर्मा ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर टिम साउदी को कैच थमा बैठे.

रोहित शर्मा 138 गेंदों में 18 चौकों और 2 छक्कों के साथ शानदार 147 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.भारत के 250 रन हुए पूरे हुए. रोहित और कोहली के बीच 200 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. कप्तान विराट कोहली का जबरदस्त छक्का और इसी छक्के के साथ कोहली 90 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं. 38 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 236 रन है.

विराट कोहली के 9000 रन पूरे हुए. ग्रैंडहोमे की गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही कोहली ने अपने वनडे करियर के 9000 रन भी पूरे कर लिए. कोहली ने 194 पारियों में 9000 पूरे किए. अब तक कोहली के सबसे तेज 9000 रन हैं. कोहली के बाद एबीडिविलयर्स इस लिस्ट में हैं. रोहित के बाद कोहली भी अब खुलकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह रोहित का पहला शतक है और इस साल का उनका पांचवां शतक है.

रोहित शर्मा का शतक पूरा हुआ. रोहित ने 106 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया. यह रोहित के वनडे करियर का 15वां शतक है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 150 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है.विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हुआ. 59 गेंदों में 3 चौकों के साथ कोहली ने अर्धशतक जड़ा. यह कोहली के वनडे करियर का 46वां अर्धशतक है.

इस छक्के के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हुए.सैंटनर की गेंद पर रोहित के बेहतरीन छक्का जड़ा. एक बार फिर बोल्ट को लाया गया है. कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी हैं. दोनों बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर मैच पर अपनी पकड़ बनानी है तो कीवी टीम के लिए इस जोड़ी को तोड़ना बेहद जरूरी है.

25 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 134 रन है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी 90 रन की हो चुकी है. विराट कोहली ने चौके के साथ बोल्ट का स्वागत किया.भारत के 100 रन पूरे हुए. रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा हुआ. 52 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली. यह रोहित शर्मा का वनडे में 35वां अर्धशतक है.

15 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन है. सैंटनर का पहला ओवर बहुत महंगा पड़ा. इस ओवर में रोहित ने दो जोरदार चौके जड़े. ओवर से 9 रन आए. भारतीय बल्लेबाज अब अपने रंग में आते दिख रहे हैं.दोनों के बीच 48 गेंद पर 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई. पिछले पांच ओवर में भारत के 26 रन बने हैं. कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने गेंदबाजी में बदलाव किया.

दूसरे छोर पर कॉलिन डि ग्रैंडहोमे को मोर्चे पर लगाया है. ग्रैंडहोमे 12 वां वनडे मुकाबला खेल रहे हैं और अभी तक 8 विकेट झटके हैं. पिछले वनडे मुकाबले में कप्तान कोहली का विकेट ग्रैंडहोमे ने ही लिया था.भारत के 50 रन हुए पूरे हुए. बोल्ट के ओवर को रोहित शर्मा ने चौके के साथ खत्म किया. 8 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन है. 

नए बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली आए हैं. छठे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिली. टिम साउदी ने शिखर धवन को पवेलियन लौटाया. टिम साउदी की गेंद पर कप्तान केन विलियम्सन ने धवन का कैच लपका. साउदी की गेंद को खड़े-खड़े मिडविकेट के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह से बल्ले पर नहीं आई और विलियम्सन ने आसान सा कैच लपक लिया. धवन 20 गेंदों ने 3 चौकों के साथ 14 रन की पारी खेलकर आउट हुए. 5 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 22 रन है.

रोहित शर्मा 12 और शिखर धवन 9 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी हुई है. 1 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 7 रन है. न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत टिम साउदी कर रहे हैं. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग के लिए आए हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं. भारत ने कानपुर में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 09 मैच जीते हैं. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *