राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप ए मैच में भारत ने बारबाडोस महिला क्रिकेट टीम को 100 रन से हराया

राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप ए मैच में भारत ने बारबाडोस महिला क्रिकेट टीम को 100 रन से हरा दिया।भारत की टीम ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रनाए। भारत की ओर से शैफाली वर्मा (43), जेमिमा रोड्रिग्स (56) और दिप्ती शर्मा (34) रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने बारबाडोस को 162 रन का लक्ष्य दिया।

बारबाडोस की टीम मात्र 20 ओवर में आठ विकेट पर 62 रन ही बना सकी। बारबाडोस की ओर से किशोना नाइट (16) तथा शकीरा सेलमैन (12) ही दहाई का अंक प्राप्त कर सकी।भारत की ओर से रेनुका सिंह ने चार ओवर में मात्र 10 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।

इससे पहले बारबाडोस महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेले मैथ्यूज ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप ए मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाली वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन भारत के खिलाफ खेलीं।

बारबाडोस की कप्तान मैथ्यूज ने टॉस के दौरान कहा हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। हमें एक बदलाव मिला है।भारत ने टीम में दो बदलाव किए, जिसमें तानिया भाटिया की प्लेइंग इलेवन टीम में वापसी हुई।भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा पूजा टीम में वापस आ गई हैं और खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।

प्लेइंग इलेवन टीम : बारबाडोस महिला : डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज (कप्तान), किशिया नाइट (विकेटकीपर), किशोना नाइट, आलिया एलेने, ट्रिशन होल्डर, एलिसा स्कैंटलबरी, शकीरा सेलमैन, शमिलिया कॉनेल, शौंट कैरिंगटन, शनिका ब्रूस।

भारत महिला : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रेकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *