आईपीएल 2021 के नए शेड्यूल के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज रद्द

बीसीसीआई इस बात के लिए काफी जद्दोजहद कर रही है कि आईपीएल 2021 के बाकी मैचों के लिए नया शेड्यूल तैयार किया जा सके. इस लीग का 14वां सीजन कोरोना वायरस महामरी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है.

ये मेगा टी-20 के सितंबर के तीसरे महीने में यूएई में आयोजित किया जा सकता है. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आईपीएल 2021 के बाकी मुकाबले 3 हफ्ते का विंडो में आयोजित किए जाएंगे.

बोर्ड ने ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज रद्द कर दी है जो सितंबर में आयोजित होने वाली थी.ये सीरीज में किसी भी हालत में आयोजित नहीं की जा सकी, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की इससे अच्छी तैयारी नहीं हो सकती कि आप आईपीएल जैसी हाई-इंटेनसिटी टूर्नामेंट खेलें.

चूकिं वर्ल्ड कप आईपीएल एक हफ्ते या 10 दिनों बाद खेला जाएगा, इसलिए दक्षिण अफ्रीकी सीरीज बाद में ही हो सकती है.टीम इंडिया अगले साल की शुरुआत में ज्यादा मुकाबले खेल सकती है जब वो दक्षिण अफ्रीका जाएगी.

हालांकि अभी तक बीसीसीआई के आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका टूर के नए शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.  नवंबर महीने में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों के होम टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसको टी-20 वर्ल्ड कप की तारीखों के हिसाब से शिफ्ट किया जा सकता है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *