महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हराया

ICC वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 226 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 45.1 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने 76*, एलिसे पैरी ने 60* और बेथ मूनी ने 45 रन बनाए। इस हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है। अब उसे हर हाल में 15 जुलाई को अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराना होगा।टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका 15.4 ओवर में लगा।

जब पूनम यादव ने निकोल बाल्टन को lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 62 रन था।दूसरा विकेट बेथ मूनी (45) का रहा, जो 22.3 ओवर में रन आउट हो गईं।मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की महिला टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 226 रन बनाए। जिसमें पूनम राउत ने 106, मिताली राज ने 69 और हरमनप्रीत ने 23 रन बनाए।

इस मैच में मिताली ने अपने 6 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए, ऐसा करने वाली वे पहली महिला क्रिकेटर हैं।टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही पहला विकेट गिर गया।3.2 ओवर में स्मृति मंधाना (3) को एश्ले गार्डनर की बॉल पर एलिसा हीली ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 9 रन था।

दूसरा विकेट मिताली राज का रहा, जिन्हें 40.3 ओवर में क्रिस्टेन बीम्स ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।मिताली 69 रन बनाकर आउट हुईं। 114 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 4 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। आउट होने से पहले दूसरे विकेट के लिए उन्होंने पूनम राउत के साथ 223 बॉल पर 157 रन की पार्टनरशिप की। इस वक्त टीम का स्कोर 166 रन था।

पूनम राउत (106) आउट होने वाली तीसरी बैट्समैन रहीं। उनका विकेट 46.2 ओवर में गिरा। इस वक्त टीम का स्कोर 203 रन था। इसके बाद अगले चार विकेट 17 रन के अंदर गिर गए।भारत की ओर से केवल तीन प्लेयर पूनम राउत (106), मिताली राज (69) और हरमनप्रीत कौर (23) ही 9 से ज्यादा रन बना सकीं। बाकी की 6 क्रिकेटर 23 रन ही जोड़ सकीं।

मिताली वनडे हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस मैच में 34वां रन बनाते ही उन्होंने ये अचीवमेंट हासिल कर लिया।इसके अलावा वुमन क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाली वे पहली क्रिकेटर भी बन गई हैं।उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड बनाया। चार्लोट ने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे, वहीं मिताली ने 183वें मैच में ही उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

वर्ल्डकप के पहले मैच में मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाकर लगातार 7 मैचों में हाफ सेन्चुरी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।इसके अलावा मिताली वुमन्स वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाली प्लेयर भी हैं। इस मैच को मिलाकर वे अबतक 49 फिफ्टी लगा चुकी हैं।इंग्लैंड के खिलाफ 71 रन बनाकर उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा हाफ सेन्चुरी लगाने का इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (46 फिफ्टी) का रिकॉर्ड भी तोड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया की वुमन्स टीम वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है और छह बार खिताब जीत चुकी है। भारत ने अबतक एक भी बार ये टूर्नामेंट नहीं जीता है।भारतीय टीम साल 2005 में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में उसे हार झेलनी पड़ी थी।

आज होने वाले मैच से पहले तक दोनों टीमों के बीच वर्ल्डकप में 10 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय महिलाओं ने 2 मैच जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 8 जीते हैं।वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 81 मैच खेले हैं, जिनमें से 68 मैच जीते हैं और 10 हारे हैं। 1 मैच टाई रहा और दो के रिजल्ट नहीं निकले।भारत ने वुमन्स वर्ल्ड कप में 59 मैच खेले हैं, इनमें से 32 जीते और 25 हारे हैं। 1 टाई और 1 नो-रिजल्ट मैच रहा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *