आईसीसी ने की ललित मोदी मेल की पुष्टि

ICC-Reuters2

आईसीसी ने आज ललित मोदी द्वारा 2013 में एक ई-मेल मिलने की पुष्टि की जिसमें पूर्व आईपीएल कमिश्नर ने तीन खिलाड़ियों को एक उद्योगपति द्वारा घूस देने का आरोप लगाया था। ललित मोदी ने शनिवार को एक पत्र ट्वीट किया था। उन्होंने दावा किया था कि यह पत्र उन्होंने जून 2013 में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्ड्सन को भेजा था जिसमें उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों और एक वेस्ट इंडियन खिलाड़ी पर एक उद्योगपति से नकद और मदद लेने का आरोप लगाया था।आईसीसी ने आज अपने वेबसाइट पर ईमेल से जुड़ा एक बयान पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया है कि इस पर तय नियमों के तहत कार्रवाई की गयी थी।

 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …