भारत ने 17 रन से न्यूजीलैंड को हराया

jhulan-goswami

झूलन गोस्वामी के अपने करियर के पहले अर्धशतक और स्नेह राणा की अगुवाई में स्पिनरों के बेजोड़ प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां 17 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में शुरूआती बढ़त हासिल की। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया और 31 ओवर तक उसका स्कोर आठ विकेट पर 87 रन था। झूलन ने ऐसे समय में 67 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाये। भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में 142 रन बनाये। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारतीय स्पिनरों का मुकाबला करने में नाकाम रही और उसकी पूरी टीम 45.3 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गयी। उसकी तीन खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंची जिनमें कप्तान सूजी बेट्स ने सर्वाधिक 28 रन बनाये। भारत के लिये आफ स्पिनर स्नेह राणा ने 26 रन देकर तीन विकेट लिये। 

बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने 18 रन देकर दो जबकि मध्यम गति की गेंदबाज हरमनप्रीत कौर ने 16 रन देकर दो विकेट लिये। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने दस ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया। इस जीत से भारत ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के लिये दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये। इस मैच से पहले भारतीय टीम तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी।मिताली के आउट होने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन हो गया जो जल्द छह विकेट पर 55 रन हो गया। एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन ऐसे में झूलन ने अपने बल्लेबाजी कौशल का शानदार नजारा पेश किया। भारत की तरफ से दोहरे अंक में पहुंचने वाली चौथी खिलाड़ी एकता बिष्ट (12) रही। 

 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …