चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया

चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 322 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 48.4 ओवर में हासिल करते हुए मैच जीत लिया। श्रीलंका के कुसल मेंडिस को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बेहतरीन बैटिंग के बाद इस मैच में भारत की बॉलिंग बेहद खराब रही और केवल भुवनेश्वर कुमार ही एक विकेट ले सके।

जिसकी वजह टीम ये मैच हार गई।इस हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके लिए उसे 11 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा।भारत ने मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 321 रन बनाए। जिसमें शिखर धवन ने 125, रोहित शर्मा ने 78 और एमएस धोनी ने 63 रन की इनिंग खेली।

श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 2 तो वहीं सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, थिसारा परेरा और असेला गुणारत्ने ने 1-1 विकेट लिया।जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 48.4 ओवर में 3 विकेट पर 322 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका के लिए दानुष्का ने 76, कुसल मेंडिस ने 89, एंजेलो मैथ्यूज ने 52*, कुसल परेरा ने 47 और असेला गुणारत्ने ने 34* रन की इनिंग खेली।

भारत की ओर से केवल भुवनेश्वर कुमार को ही 1/54 विकेट मिला।केवल 11 रन पर एक विकेट गिरने के बाद दानुष्का गुणाथिलक और कुसल मेंडिस ने टीम को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 139 बॉल पर 159 रन की पार्टनरशिप की।दानुष्का गुणाथिलक 72 बॉल पर 76 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। दानुष्का ने अपनी फिफ्टी 47 बॉल पर पूरी की थी।

कुसल मेंडिस 89 रन बनाकर आउट हुए। 93 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 11 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। उन्होंने अपनी फिफ्टी 65 बॉल पर पूरी की थी।श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी मैच में शानदार बैटिंग की। उन्होंने 45 बॉल पर 52* रन बनाए। जिसमें उन्होंने 6 चौके भी लगाए।मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए कुसल परेरा के साथ मिलकर 75* रन की पार्टनरशिप की।

इसके अलावा परेरा के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद इसी विकेट के लिए असेला के साथ 51* रन जोड़े और टीम को मैच जिता दिया।टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने 11 के स्कोर पर दिया। उन्होंने 4.4 ओवर में निरोशन डिकवेला (7) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया।

टीम को दूसरा झटका काफी देर बाद 27.5 ओवर में लगा, जब दानुष्का गुणाथिलक (76) रन आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 170 रन था।थोड़ी देर बाद ही 32.4 ओवर में कुसल मेंडिस (89) के रूप में श्रीलंका का तीसरा विकेट भी गिर गया। वे भुवनेश्वर के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए।कुसल परेरा 47 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार ओपनिंग दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 149 बॉल पर 138 रन की पार्टनरशिप की।ये पार्टनरशिप 24.5 ओवर में जाकर टूटी, जब लसिथ मलिंगा की बॉल पर रोहित शर्मा (78) को थिसारा परेरा ने कैच कर लिया।इसके बाद अगले ही ओवर में 139 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गिर गया।

जब 25.5 ओवर में विराट कोहली (0) नुवान प्रदीप की बॉल पर निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे।युवराज सिंह (7) आउट होने वाले तीसरे प्लेयर रहे, जो 33.3 ओवर में असेला गुणारत्ने की बॉल पर बोल्ड हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 179 रन था।चौथा विकेट शिखर धवन (125) का रहा, जो 44.1 ओवर में 261 के स्कोर पर मलिंगा की बॉल पर कुसल मेंडिस के हाथों कैच हो गए।

हार्दिक पंड्या (9) आउट होने वाले पांचवें बैट्समैन रहे। 45.4 ओवर में 278 के स्कोर पर उन्हें सुरंगा लकमल की बॉल पर कुसल परेरा ने उन्हें कैच कर लिया।छठे विकेट के रूप में एमएस धोनी (63) आउट हुए। 49.2 ओवर में थिसारा परेरा की बॉल पर चांडीमल ने उन्हें कैच कर लिया।मैच में शिखर धवन ने वनडे करियर की दसवीं सेन्चुरी लगाई। वे 125 रन बनाकर आउट हो गए।

128 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 15 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। उन्होंने अपने 100 रन 112 बॉल पर पूरे किए थे।श्रीलंका के खिलाफ ये उनके करियर की दूसरी सेन्चुरी रही। इस मैच में उन्होंने अपने 50 रन 69 बॉल पर पूरे किए थे।आउट होने से पहले उन्होंने पहले विकेट के लिए रोहित के साथ 138 रन, तीसरे विकेट के लिए युवराज के साथ 40 रन, चौथे विकेट के लिए धोनी के साथ 82 रन की पार्टनरशिप भी की।

पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी मैच में शानदार फिफ्टी लगाई। वे 52 बॉल पर 63 रन बनाकर आउट हुए।अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपनी फिफ्टी 46 बॉल पर पूरी की थी।ये धोनी के वनडे करियर की 62वीं फिफ्टी रही। वहीं श्रीलंका के खिलाफ उनके करियर की 17वीं फिफ्टी थी।

मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई। वे 79 बॉल पर 78 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।श्रीलंका के खिलाफ ये उनके करियर की चौथी फिफ्टी रही। उन्होंने अपने 50 रन थिसारा परेरा की बॉल पर सिक्स लगाकर पूरे किए थे। इसके लिए उन्होंने 58 बॉल खेली थीं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *