इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने की भारत की वापसी

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 3.4 ओवर में 1 विकेट पर 9 रन रहा। एलिस्टर कुक बिना खाता खोले रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। भारत की पहली पारी 76 ओवर में 274 रन पर ऑलआउट हुई। कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 149 रन बनाए।

उन्हें आदिल रशीद ने स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच कराया। विराट को इस स्कोर तक पहुंचने में दो जीवनदान मिले। वे जब 21 और 51 रन पर थे, तब दोनों बार डेविड मलान के हाथों उनके कैच छूटे।विराट का यह इंग्लैंड में पहला और टेस्ट में कुल 22वां शतक है। इससे पहले उनका इंग्लैंड में टेस्ट में अधिकतम स्कोर 39 रन था, जो उन्होंने 27 जुलाई, 2014 को बनाया था।

 विराट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले छठे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी, विजय सैमुअल हजारे, सुनील मनोहर गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। विराट इससे पहले 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गए थे। तब वे 5 टेस्ट की 10 पारियों में 134 रन बना पाए थे।

इस बार एक ही पारी में उन्होंने 149 रन बनाए।विराट ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश में टेस्ट खेले हैं। वे सिर्फ बांग्लादेश की पिच पर ही शतक नहीं लगा पाए हैं। विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1,126 रन बना चुके हैं।

उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विजय मांजरेकर, महेंद्र सिंह धोनी, फारुख इंजीनियर, चेतेश्वर पुजारा और रवि शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं।

भारतीय पारी में मुरली विजय 20, शिखर धवन 26, लोकेश राहुल 4, अंजिक्य रहाणे 15, दिनेश कार्तिक शून्य, हार्दिक पंड्या 22 और रविचंद्रन अश्विन 10, मोहम्मद शमी 2 और इशांत शर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट ने रहाणे, हार्दिक, इशांत और उमेश यादव के साथ क्रमशः 41, 48, 35 और 57 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने 4, जबकि बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। कुरेन ने मुरली और पंड्या को एलबीडब्ल्यू, राहुल को बोल्ड और धवन को मलान के हाथों कैच आउट कराया। स्टोक्स ने रहाणे और कार्तिक को अपना शिकार बनाया। एंडरसन की गेंद पर अश्विन बोल्ड हुए। राशिद ने इशांत को एलबीडब्ल्यू किया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *