धोनी ने हिंदी अख़बार पर किया 100 करोड़ की मानहानि का केस

ms-dhoni-inspects-700

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके वकील एक ‘हिंदी दैनिक’ के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का विचार कर रहे हैं। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी ने अखबार को 9 पन्नों का कानूनी नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि एक हिंदी दैनिक की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2014 में भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में हुआ टेस्ट मैच फिक्स था।अखबार ने सुनील देव के हवाले से यह बात कही थी। इस कानूनी नोटिस में कहा गया है कि सुनील देव का पूर्वकथित स्टिंग ऑपरेशन संदिग्ध है।

वर्तमान  परिस्थितियों में यह मेरे मुवक्किल को बदनाम करने के लिए एक झूठा प्रोपोगेंडा है। यहां तक की तथाकथित भारतीय क्रिकेट अधिकारी (सुनील देव) हवाले से यह सूचना दी गई थी उन्होंने भी इसका दृढ़ता खंडन किया है।इस नोटिस में आगे कहा गया है कि मेरे मुवक्किल महेंद्र सिंह धोनी को मानहानि, मानसिक पीड़ा और आघात का कारण संस्थान के खिलाफ भरपाई के तोड़ पर 100 करोड़ रुपए वसूलने का अधिकार है। 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *