पाकिस्तान ने डीन जोंस को एयरपोर्ट से वापस भेजा

Dean-Jones

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस को पाकिस्तान में एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। हालांकि जहां जोंस इसके पीछे अपूर्ण दस्तावेजों को वजह बता रहे हैं तो एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि उन्हें वीजा खत्म होने के कारण वापस भेजा गया है। पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाईटेड टीम के मुख्य कोच बनाए गए जोंस सुबह बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और कथित तौर पर उन्हें बताया गया कि उनका पाकिस्तान का वीजा खत्म हो गया है।

 हवाई अड्डे के आव्रजन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें पता चला है कि उनके पास पाकिस्तान के प्रवेश के लिए वैध वीजा नहीं है और हमने आव्रजन नियमों के तहत उन्हें निर्वासित कर दिया।’ लाहौर में सोमवार और मंगलवार को होने वाले खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में हिस्सा लेने के लिए जोंस इस्लामाबाद पहुंचे थे।

सूत्रों के अनुसार जोन्स ने वीजा मुद्दा सुलझाने में मदद के लिए इस्लामाबाद फ्रेंचाइजी के मालिकों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संपर्क करने की कोशिश भी की थी लेकिन उन्हें कह दिया गया कि उनका वीजा वैध नहीं है। वहीं अपने ट्विटर अकाउंट पर जोंस ने दावा किया कि उनके पास पाकिस्तान का वैध वीजा था लेकिन उनके दस्तावेज पूरे नहीं थे। वह दुबई में दस्तावेज पूरे कर रहे हैं और जल्द ही लाहौर लौटेंगे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *