आईपीएल मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 12वें संस्करण में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेले गए टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।

महेंद्र सिंह धोनी 35 गेंद पर 32 और ड्वेन ब्रावो 3 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। आउट होने वाले बल्लेबाज अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना और केदार जाधव रहे। दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए।

कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा के खाते में 1-1 विकेट आए। शेन वाटसन चेन्नई के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 26 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। उनके अलावा सुरेश रैना ने 16 गेंद पर 30 और केदार जाधव ने 34 गेंद पर 27 रन की पारी खेली।

ओपनर अंबाती रायडू 5 गेंद पर 5 रन ही बना पाए। मैच के दौरान धोनी जब बल्लेबाजी करने आए तो बेटी जीवा ने भी उनका उत्साहवर्धन किया। चेन्नई के ही खिलाड़ी सुरेश रैना की बेटी ग्रैसिया रैना भी अपने पापा की हौसलाअफजाई करती दिखीं।

महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में एक छक्का लगाया। उनके आईपीएल में 187 छक्के हो गए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बने। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। रैना और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स दोनों के 186-186 छक्के हैं।

ओवरऑल बात करें तो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल टॉप पर हैं। वे अब तक 296 छक्के लगा चुके हैं। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए।

राहुल तेवतिया 11 और अक्षर पटेल नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। उसकी ओर से ओपनर शिखर धनन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने 33 रन खर्च कर ऋषभ पंत, कॉलिन इनग्राम और शिखर धवन को पवेलियन भेजा।

दिल्ली की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कॉलिन इनग्राम, कीमो पॉल और धवन रहे। पंत ने 13 गेंद पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। इस मैदान पर दिल्ली ने आईपीएल के अब तक 68 मैच खेले हैं।

इनमें से वह 29 को जीतने में सफल रही है, जबकि 37 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा, जबकि एक मैच रद्द कर दिया गया था। चेन्नई ने इस मैदान पर अब तक 8 मैच खेले हैं। इनमें से वह 5 को जीतने में सफल रही, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

इस मैच में दिल्ली ने अंतिम-11 में एक बदलाव किया। उसने ट्रेंट बोल्ट की जगह अमित मिश्रा को शामिल किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोई बदलाव नहीं किया है। उसके अंतिम-11 में वही खिलाड़ी शामिल थे, जो 23 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले थे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *