इमर्जिंग नेशंस कप के लिए बीसीसीआई ने किया पाकिस्तान टीम भेजने से इनकार

बीसीसीआई ने आगामी एमर्जिंग नेशंस कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। नेशंस कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। बीसीसीआई के इनकार के बाद अब भारतीय टीम के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का फाइनल भी 15 दिसंबर को कोलंबो में होना है।एमर्जिंग नेशंस कप में एशियाई देशों के उभरते हुए क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। इस बार टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, हॉन्गकॉन्ग, ओमान, इंडिया अंडर-23, पाकिस्तान अंडर-23, श्रीलंका अंडर-23 और बांग्लादेश अंडर-23 की टीमें भाग लेंगी।

बांग्लादेश अंडर-23, यूएई और हॉन्गकॉन्ग की टीमें पाकिस्तान के कराची में ग्रुप मुकाबले खेलेंगी, जबकि इंडिया अंडर-23, श्रीलंका अंडर-23 और अफगानिस्तान की टीमें श्रीलंका के कोलंबो में मैच खेलेंगी।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई ने कहा कि वह भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए किसी भी स्थिति में तैयार नहीं है।

उनके मुताबिक, कराची के नेशनल स्टेडियम में तीन मैच खेले जाएंगे। इस स्टेडियम का नवीकरण किया जा रहा है। और तीन अन्य मैच साउथइंड क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पीसीबी पदाधिकारी ने बताया हमने नेशंस कप के लिए पूरी सुरक्षा का इंतजाम किया है।

मेहमान टीम के खिलाड़ियों को 4 से 10 दिसंबर तक पाकिस्तान में रहते हुए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।बता दें कि पहले भी कई टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर जाने से  इनकार कर चुकी हैं। लाहौर में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच यूएई में खेलती रही है।

पिछले कुछ साल में लगातार विदेशी टीमों को पाकिस्तान में बुलाने की कोशिश हो रही है, लेकिन जिम्बाब्वे, वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज की टीमों ने ही वहां कुछ मैच खेले हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *